Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

कातिल-मृतक से लेकर इस केस को सुलझाने वाले तक, सभी मूक बधिर… हैरान कर देगी ये मर्डर मिस्ट्री

6

चकाचौंध से भरी मुंबई में एक शख्स का मर्डर हुआ. पुलिस ने शव बरामद किया और दो हत्यारे भी पकड़े गए. उन्होंने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया. लेकिन समस्या तब खड़ी हुई जब पुलिस को उनकी कोई बात समझ नहीं आई. हत्यारे न तो बोल पा रहे थे और न सुन. दरअसल, दोनों मूक बधिर थे. पुलिस काफी देर तक पशोपेश में पड़ी रही. फिर मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल के बेटे ने उनकी मदद की. क्योंकि, वह भी सुन और बोल नहीं पाते. इस हत्याकांड में एक हैरान करने वाला मामला और सामने आया. हत्या का कारण मृतक की पत्नी बनी और वह भी दिव्यांग है.

आप समझ रहे हैं मर्डर मिस्ट्री सुलझ गई! अरे अभी नहीं… पुलिस जांच में एक ओर हैरत में डालने वाला मामला सामने आया. पुलिस के मुताबिक, दोनों हत्यारे एक वाट्सऐप ग्रुप में शामिल हैं, जिसमें कई देशों के दिव्यांग लोग मौजूद हैं. हत्यारों ने ग्रुप में शामिल तीन दिव्यांगो से हत्या करने के लिए मदद ली थी. हत्या के वक्त वह तीनों दिव्यांगों से वीडियो कॉल पर जुड़े हुए थे. इनमें एक बेल्जियम का दिव्यांग भी शामिल था.

रेलवे पुलिस को बैग में मिली लाश

बीते रविवार को दादर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ को दो लोग एक बैग ले जाते दिखे. वह लोग बैग को उठा नहीं पा रहे थे. पुलिस जब उनके पास पहुंची तो उनमें एक शख्स वहां से भाग खड़ा हुआ. रेलवे पुलिस ने जब बैग खोला तो वह सन्न रह गए. बैग के अंदर प्लास्टिक कवर में लिपटा एक शख्स का खून से लथपथ शव था. पुलिस ने भागे हुए शख्स को उल्हानगर इलाके से पकड़ लिया. पूछताछ में दोनों की शिनाख्त जय प्रवीण चावड़ा और शिवजीत सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई. मृतक की पहचान अरशद अली शेख के रूप में की गई. पुलिस दोनों को पायधुनी थाने ले आई.

वारदात में मूक बधिर कनेक्शन

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछ्ताछ की तो दोनों मूक बधिर निकले. पुलिस उनके इशारों को समझ नहीं पा रही थी. इसके लिए मुंबई पुलिस के कांस्टेबल राजेश सातपुते के बेटे ने मदद की. उनका बेटा भी मूक बधिर है. कांस्टेबल के बेटे ने आरोपियों से इशारों में बात करना शुरू किया. इस बीच उनके बीच कोड भाषा में बात हुई. पता चला कि मृतक अरशद शेख भी मूक बधिर था और तीनों ही दोस्त थे. पुलिस खुलासे में बताया गया कि इस केस को सुलझाने के लिए चार साइन भाषा विशेषज्ञों की भी मदद ली जा रही है. यह सभी मूक बधिर लोगों के संकेतों को समझते हैं.

मृतक की दिव्यांग पत्नी ने प्रेमी संग रची साजिश

मुंबई के पायधुनी थाना पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इलाके के गुलाल वाडी निवासी अरशद शेख की हत्या हथौड़ा मार कर की थी. हत्या के लिए पहले से प्लान तैयार किया गया था. अरशद की पत्नी रुखसाना भी इस अपराध में शामिल है. उसके आरोपी जय प्रवीण चावड़ा से अवैध संबंध थे. दोनों के बीच अड़चन बन रहे अरशद को मारने का उन्होंने प्लान बनाया था. इसके लिए जय ने अपने दोस्त शिवजीत की मदद ली. उन्होंने अरशद को पार्टी के लिए बुलाया. उसे शराब पिलाई और हथौड़े मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.

हत्यारों ने बेल्जियम के दिव्यांग से ली मदद

इस बीच हत्यारों ने लाइव वीडियो कॉल के जरिए तीन लोगों से मदद ली, इनमें एक बेल्जियम का शख्स बताया जा रहा है. जय और शिवजीत ने अरशद की लाश को एक बैग में बंद कर लिया. वह दादर स्टेशन पहुंचे और शव को ठिकाने लगाने के लिए तुतारी एक्सप्रेस से प्लेटफार्म 11 से निकलने वाले थे. लेकिन बैग भारी होने के कारण जय चावड़ा उसे नहीं उठा सका. पुलिस को शक हुआ और उन्होंने बैग खुलवाया. उस समय शिवजीत वहां से भाग निकला लेकिन उल्हानगर से उसको पकड़ लिया. इस केस में विदेशी कनेक्शन निकलने पर स्पेशल क्राइम ब्रांच को जांच में लगाया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.