प्यार का नशा जब लोगों पर चढ़ता है तो फिर वो हद से गुजर जाते हैं. यहां तक की वो किसी की जान लेने से भी नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बिजनौर से जहां रिश्तो को शर्मसार करने वाली एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने झकझोर कर रख दिया है. भाभी और देवर दोनों ही प्यार में इतने अंधे हो गए कि पत्नी ने अपने पति और भाई ने अपने भाई की जान ले ली.
ये पूरा मामला बिजनौर के नहटौर का है. दरअसल एक जून को सलेमपुर गढ़ी के रानू नाम के युवक की रात को सोते समय गोली मारकर कर हत्या कर दी गयी थी. घटना के वक्त रानू अपने कमरे में सो रहा था वहीं उसके पिता शमशेर सिंह, चचेरा भाई विक्की और विक्की का दोस्त सागर घर के बाहर आंगन में सो रहे थे. जबकि रानू की पत्नी अपने मायके गयी हुई थी.
घर में की थी शराब और मुर्गे की दावत
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औरतफ्तीश शुरू की. पूछताछ के दौरान मृतक रानू के पिता शमशेर ने बताया कि रात को उसने, विक्की और उसके दोस्त सागर ने शराब और मुर्गे की दावत दी थी. इस दौरान सभी ने जमकर शराब पी थी उसके बाद वो सभी लोग सो गए थे. सुबह जब आंख खुली तो तो रानू के कमरे में गए जहां वह मरा हुआ पड़ा था.
मोबाइल से हुआ खुलासा
रानू के चाचा वीर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गयी. इस दौरान आसपास के इलाके में पूछताछ की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चला. पुलिस ने विक्की और सागर के मोबाइल सर्विलांस पर लगवाकर कॉल डिटेल निकलवाई. जिसमें रानू के चचेरे भाई विक्की की एक नम्बर पर रोजाना पांच-छह काल करने और सुनने की हिस्ट्री पिछले डेढ़ साल की ट्रेस में सामने आई. जब उस नम्बर की पुलिस ने तफ्तीश की तो वह रानू की पत्नी सलोनी का निकला.
भाभी और देवर के बीच था अफेयर
पुलिस ने सलोनी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि देवर विक्की के साथ उसका रिश्ता देवर भाभी से ज्यादा दोस्ती का था. जो उसके पति रानू को बिल्कुल भी पसंद नही था. इस बात को लेकर वो अक्सर उससे मारपीट करता था. जो विक्की को अच्छा नहीं लगता था. इसलिए विक्की ने रानू को मारने का प्लान बनाया और सोचा कि रानू के मरने के बाद सलोनी के साथ वो शादी कर लेगा. पत्नी सलोनी बताया कि वो मायके गई थी उसे नहीं पता कि रानू को किसने मारा है.
भाई को मारने की प्लानिंग
इसके बाद पुलिस ने विक्की और उसके दोस्त सागर से पूछताछ की और दोनों ने सारा राज उगल दिया. विक्की ने बताया शादी के बाद से ही वह और भाभी सलोनी एक दूसरे से बाते करते थे और साथ में समय बिताते थे, लेकिन उसके भाई रानू को भाभी देवर का बातें करना और मिलना जुलना पसंद नहीं था . विक्की ने बताया कि रानू भाभी को आए दिन मारता पीटता था जब वह बीच बचाव कराता तो उसपर भी हाथ उठा देता था. इसलिए उसने अपने भाई को रास्ते से हटाने की प्लान बनाया.
विक्की ने आगे बताया कि पहले उसने भाभी सलोनी को पंद्रह दिन के लिए मायके जाने को कहा और जब वो चली गयी तो उसने अपने नजदीकी दोस्त सागर को सारी बात बताकर अपने साथ शामिल कर लिया. एक जून की रात को विक्की ,सागर ने रानू के पिता शमशेर सिंह को मुर्गे शराब की दावत दी, और नशे में बेहोश कर आंगन में सुला दिया. उसके बाद कमरे में सोए अपने भाई रानू की गोली मारकर हत्या कर दी और बाहर ताऊ के पास सो गए.
तीनों आरपी गिरफ्तार
माले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी विक्की और सागर और मृतक रानू की पत्नी सलोनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं इस घटना से हर कोई हैरान है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.