दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे के बाद एमसीडी एक्शन मोड में आ गया है. हादसे के बाद एमसीडी कमिश्नर ने दो टूक कहा था कि जहां-जहां अवैध बेसमेंट हैं, उनका सर्वे करके कार्रवाई करेंगे. तमाम कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई हुई है. इसी कड़ी में नेहरू विहार के वर्धमान मॉल के बेसमेंट में चल रहे विकास दिव्यकीर्ति के दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है.
दृष्टि (विजन) कोचिंग सेंटर के साथ ही दिल्ली नगर निगम ने कुछ और कोचिंग सेंटर्स पर भी कार्रवाई की है. ये सभी सेंटर बेसमेंट में चल रहे थे. इनको दिल्ली नगर निगम ने सील कर दिया है, जिन कोचिंग सेंटर्स को सील किया गया, उनकी लिस्ट…
- आईएएस गुरुकुल
- चहल अकादमी
- प्लूटस अकादमी
- साई ट्रेडिंग
- आईएएस सेतु
- टॉपर्स अकादमी
- दैनिक संवाद
- सिविल्सडेली आईएएस
- करियर पावर
- 99 नोट्स
- विद्या गुरु
- गाइडेंस आईएएस
- आईएएस के लिए आसान
- एसे फॉर आईएएस
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर एमसीडी कमिश्नर ने कहा था कि यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जो अवैध बेसमेंट हैं, उन पर कार्रवाई हुई है. सीलिंग की करवाई जा रही है. हमें पता चला है कि कई जगह पर ऐसा है. इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर अश्वनी कुमार नेजूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर को टर्मिनेट कर दिया है.
ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसा मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इसमें बेसमेंट का मालिक अमरजीत और उसका बेटा है. इस हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इनमें दो छात्राएं और एक छात्र था. एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मामले में एक्शन लेने लेने के लिए चिट्ठी लिखी थी. शैली ने कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद शाम से एमसीडी एक्शन मोड में है
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.