Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

इंदौर के अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत, 12 अस्पताल में भर्ती, क्या बोले डॉक्टर्स?

12

मध्य प्रदेश के इंदौर में अनाथ आश्रम के अंदर कई बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई. दो बच्चों की दो दिन के अंदर मौत हो गई. 12 बच्चों की हालत अभी गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बच्चों को ब्लड इंफेक्शन हुआ है. इस कारण दोनों बच्चों की मौत हुई और बाकी का अभी इलाज किया जा रहा है.

मामला मल्हारगज थाना क्षेत्र का है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि यहां अनाथ आश्रम में रहने वाले करण और आकाश जिनकी उम्र तकरीबन सात साल थी, दोनों बच्चों की मौतें 2 दिन के अंदर तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इसके अलावा 12 अन्य छात्रों की भी तबीयत बिगड़ी है, जिस कारण उन्हें आनन-फानन में एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती बच्चों की जब मेडिकल जांच हुई को उनके अंदर ब्लड इंफेक्शन मिला. बच्चों को इंफेक्शन कैसे हुआ, इसकी अभी जांच की जा रही है. मामले की जानकारी जब इंदौर डीसीपी विनोद मीणा को लगी तो वे भी बच्चों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. बताया गया कि दो बच्चों की तो पहले ही मौत हो गई थी. इन 12 बच्चों को बाद में अस्पताल लाया गया है. जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. रिपोर्ट आने का इंतजार है.

फूड पॉइजनिंग के चांस

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि जब बच्चों को यहां लाया गया तो उन्हें उल्टी और दस्त हो रहे थे. मामला फूड पॉइजनिंग का भी लग रहा है. लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. बीमार बच्चों में से कुछ दिव्यांग भी हैं. पुलिस ने बताया कि जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें से करण सोनकच्छ का रहने वाला था. आकाश नर्मदापुरम का रहने वाला था. आकाश को कुछ माह पहले ही आश्रम लाया गया था. इस मामले में अनाथ आश्रम से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. मामले में जांच जारी है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.