Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

चीन की वजह से दो दिन में 2200 रुपए सस्ता हुआ सोना, ये रहे दाम

11

भारत में गोल्ड की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि शुक्रवार और सोमवार गिरावट से अब तक गोल्ड 2200 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में तब तक तेजी देखने को नहीं मिलेगी, जब तक फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती नहीं हो जाती. नई दिल्ली से न्यूयॉर्क तक गोल्ड की कीमत के गिरने की असल वजह चीन को माना जा रहा है. वास्तव में चीन ने 18 महीने के बाद गोल्ड की खरीदारी पर ब्रेक लगा दिया है. जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है.

इससे पहले खराब होते ग्लोबल इकोनॉमिक सिनेरिया की वजह से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक गोल्ड रिजर्व में इजाफा करने में जुटे हुए थे. भारत का रिजर्व बैंक भी गोल्ड रिजर्व में लगाताार इजाफा कर रहा था. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिल रहा था. भारत में गोल्ड स्पॉट के दाम 75 हजार रुपए पार कर गए थे. जब से चीन की ओर फैसला लिया गया है तब से गोल्ड की कीमत में रिकॉर्ड हाई से 4,000 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली से न्यूयॉर्क तक में गोल्ड के दाम कितने हो गए हैं और आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमत में उछाल का कौन सा कारण हो सकता है?

सोना हुआ सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में शुक्रवार और सोमवार को गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार इन दो दिनों में अब गोल्ड के दाम में 2256 रुपए की गिरावट आई है. गुरवार को गोल्ड की कीमत 73,131 रुपए प्रति दस ग्राम थी. जो घटकर 70,751 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर आ गई. सोमवार को गोल्ड दोपहर 12 बजकर 40 मिनट में 473 रुपए की गिरावट के साथ 70,880 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि सोमवार को गोल्ड 71,149 रुपए पर ओपन हुआ था. शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 71,353 रुपए प्रति दस ग्राम थी.

दिल्ली में कितने कम हुए दाम

गुड रिटर्न के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन गोल्ड की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 8 जून को चीन के बयान आने के बाद 22 और 24 कैरेट गोल्ड के दाम में बड़ी गिरावट जरूर देखने को मिला था. 24 कैरेट का गोल्ड 208 रुपए सस्ता हुआ था और दाम 71,820 रुपए हो गए थे. जबकि 22 कैरेट के गोल्ड के दाम में 190 रुपए की गिरावट आई थी और कीमतें 65,850 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई थी. तब से वो दाम बने हुए हैं. वैसे एक जून के बाद से गोल्ड की कीमत में 880 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

मौजूदा साल में गोल्ड ने दिया कितना रिटर्न

अगर बात मौजूदा साल की करें तो गोल्ड निवेशकों को 2.80 फीसदी का रिटर्न 7 जून तक चुका है. पिछले साल के आखिरी कारोबारी दिन गोल्ड के दाम 69,413 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे. 7 जून तक गोल्ड की कीमत में 1,940 रुपए का इजाफा देखने को मिला है. वैसे 20 मई को गोल्ड की कीमत 74,777 रुपए तक पहंच गए थे. तब गोल्ड निवेशकों को करीब 8 फीसदी का रिटर्न दिया है. तब से अब तक गोल्ड की कीमत में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल से 4 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है.

विदेशी बाजारों में कितने हुए दाम

वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी गोल्ड की कीमत में काफी कमी देखने को मिल चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड फ्यूचर के दाम करीब 18 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 2,307.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं गोल्ड स्पॉट करीब 2 डॉलर की गिरावट के साथ 2,292.00 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है. यूरोपियन बाजारों में गोल्ड के दाम 10 यूरो से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है और दाम 2,131.96 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैंत्र. वहीं ब्रिटिश बाजारों में करीब 1 पाउंड की गिरावट देखी जा रही है और दाम 1,802.32 पाउंड प्रति ओंस हो गए हैं.

फेड रिजर्व पर नजरें

अब सभी की नजरें फेड रिजर्व की ओर हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है तो डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिलेगी और गोल्ड अपने आप में महंगा हो जाएगा. मौजूदा समय में डॉलर इंडेक्स 105.38 पर आ गया है. खास बात तो ये है बीते 5 दिनों में डॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की ​तेजी देखने को मिल चुकी है. मौजूदा साल में डॉलर इंडेक्स में करीब 4 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है. अब गोल्ड में इजाफे का ट्रिगर ब्याज दरों में कटौती है. अगर किसी बड़े देश में गोल्ड की खरीदारी ना करने का बयान दिया तो गोल्ड की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.