लोकसभा चुनाव चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. चार चरण के मतदान संपन्न हो चुके हैं, वहीं अब पांचवें चरण की तैयारी शुरू हो गई है. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर के डीएच पोरा कुलगाम निर्वाचन क्षेत्र में कई जगहों पर रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की आवाम को भी संबोधित किया.
इस दौरान मुफ्ती ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धारा 370 का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जो फैसला किया था उससे लोगों के अंदर काफी नाराजगी है. यही वजह है कि यहां के लोग अपने साथ हुए विश्वासघात के खिलाफ वोट करने के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही लोग दिल्ली को यह संदेश देने भी दे रहे है कि उन्होंने 5 अगस्त के फैसले को स्वीकार नहीं किया है.
‘कश्मीर को एक जेल में तब्दील कर दिया गया’
मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कश्मीर को एक जेल में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में यहां के लोगों का दम घुट रहा है. सरकार के फैसले से लोगों में गुस्सा है. यही वजह है यहां की आवाम बड़ी तादाद में घरों से निकलकर मतदान कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां के लोगों के साथ हुआ उनका हक छीना गया उसके लिए सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे.
‘वो दक्षिण कश्मीर की पहचान मिटाना चाहते हैं’
इसके साथ ही अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा कि वो इस बात पर चर्चा नहीं करना चाहती कि JKNC के के तीन सांसदों ने संसद में क्या किया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दक्षिण कश्मीर से किसी को भी लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम नहीं समझा गया. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि वो मध्य कश्मीर से उम्मीदवार खड़ा करके दक्षिण कश्मीर की पहचान मिटाना चाहते हैं.
वहीं एक रैली को संबोधित करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा लोगों से कहा कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए उन्हें घरों से निकलकर मतदान में हिस्सा जरूर लेना चाहिए.महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजोरी से सीट से चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर चुनाव 25 मई को चुनाव होगा.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.