हाल ही में सोशल मीडिया पर चंडीगढ़ के एक ढाबे का वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें बबलू नाम के एक शख्स ने दावा किया था कि वह लोगों को वाहनों में उपयोग किए जाने वाले ईंधन डीजल में डीपफ्राई किए हुए पराठे खिलाता है, और वे उसे खूब चाव लेकर खाते भी हैं. इसे एक फूड ब्लॉगर ने एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया था, लेकिन लोगों की आलोचनात्मक प्रतिक्रिया आने के बाद वीडियो को फौरन हटा लिया. वायरल हुई क्लिप में बबलू को यह कहते सुना गया कि उसने ‘डीजल पराठा’ बनाया है. अब इस वायरल दावे की सच्चाई भी सामने आ गई है. ढाबे के मालिक का कहना है कि यह दावा फर्जी है और इसे केवल फन के तौर पर फिल्माया गया था.
ब्लॉगर के दिमाग की उपज थी: ढाबा मालिक
ढाबा मालिक ने आगे बताया कि इसे ब्लॉगर द्वारा सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. उनका कहना है कि ब्लॉगर को जब अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उसने इसके लिए माफी मांगी.
यहां देखें, ढाबा मालिक का वीडियो
‘हम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते’
ढाबा मालिक ने डीजल में बने खाने के वायरल दावों को खारिज करते हुए यह भरोसा दिलाया कि उनके यहां हेल्दी खाना ही सर्व किया जाता है. उन्होंने कहा, हम किसी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं करते. ढाबे पर केवल खाद्य तेल का ही इस्तेमाल होता है. हम लंगर की आपूर्ति भी करते हैं.अब देखिए वो वीडियो, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा था.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.