प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी कि सोमवार शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो करेंगे. वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके मद्देनजर तैयारियां जारी हैं. काशी में मोदी का रोड शो देश में उनके अन्य रोड शो से बिल्कुल जुदा होगा. अभी तक वो पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते आए हैं. मगर, काशी में वो अपने लिए मतदाताओं से वोट मांगेंगे. वो अपने रोड शो में शामिल होने के लिए काशीवासियों के घर-घर निमंत्रण भी भेज चुके हैं.
महामना चौक से महादेव के दरबार तक की इस यात्रा में काशी अपनी पहचान के अनुरूप अपने सांसद नरेंद्र मोदी का स्वागत करेगी. इसके लिए भाजपा ने ऐसी रणनीति बनाई है, जो पहले किसी रोड शो में नहीं दिखी होगी. रोड शो के दौरान लगभग 5 किलोमीटर की यात्रा 5 सालों की काशी के विकास यात्रा का रोडमैप तैयार करेगी. पूर्व सांसद से लेकर विधायक, एमएलसी और मंत्री अपने सांसद का स्वागत करेंगे.
रोड शो में दिखेगी मिनी इंडिया की झलक
रोड शो में देश के लगभग हर प्रांत के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत करेंगे. इस दौरान मिनी इंडिया की झलक के साथ उत्तर प्रदेश की संस्कृति भी देखने को मिलेगी. 11 बीट के अंतर्गत 10-10 प्वाइंट यानि लगभग 100 प्वाइंट बनाए गए हैं. इन पर मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल, पंजाबी आदि समाज के लोग अपनी परंपरागत वेशभूषा में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.
इन प्वाइंट पर फूलों की बरसात की जाएगी. शहनाई, शंखनाद, डमरू दल के साथ काशी की जनता प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेगी. इसके साथ ही जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते हुए बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक पीएम का स्वागत करेंगे. उनका स्वागत करने के लिए मुस्लिम समाज के लोग भी आगे आ रहे हैं.
विकास की नई तस्वीरों के साथ पुरानी तस्वीरें भी दिखेंगी
इसके साथ ही भारत-रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन से नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे. यहां पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोग पुष्प वर्षा करेंगे. रोड शो में प्रधानमंत्री का अपनी मां की पैर छूते हुए तस्वीर भी दिखाई देगी. मार्ग पर काशी की विभूतियों की तस्वीर भी कई स्थानों पर लगी हैं. इसमें काशी नरेश, पंडित मदन मोहन मालवीय, बिस्मिल्लाह खां, पंडित किशन महाराज, तुलसीदास, कबीर दास, संत रैदास आदि की तस्वीरें हैं.
रोड शो के रास्ते पर कुछ स्थानों पर काशी के विकास की नई तस्वीरों के साथ पुरानी तस्वीरें भी दिखाई देंगी. इसमें प्रमुख रूप से काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन आदि होगा. विकास के नए कामों की भी तस्वीर रोड शो में देखने को मिलेगी. इसमें टीएफसी, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, कैंसर अस्पताल आदि होगा. रोड शो में 5 हजार से अधिक संख्या में मातृशक्ति दिखेंगी, जो पूरे रोड शो में साथ चलेंगी. साथ ही खिलाड़ी भी रहेंगे.
काल भैरव से अनुमति लेने के बाद करेंगे नामांकन
रोड शो के बाद प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करके बाबा से भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद लेंगे. रात में बीएलडब्लू में बुद्धिजीवियों के साथ मिलने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री 14 मई को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन और उनकी अनुमति लेने के बाद नामांकन करेंगे. नामांकन में कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, मंत्री और विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे. इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी की एक बैठक भी प्रस्तावित है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.