जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. आज यानी रविवार को वो पार्टी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ दो रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा वो आज सीएम आवास पर विधायकों के साथ बैठक भी करेंगे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमात मिलने के बाद 10 मई को केजरीवाल तिहाड़ से रिहा हुए थे.
ये है केजरीवाल का आज का प्लान
- सुबह 11 बजे – MLA मीटिंग
- दोपहर 1 बजे – प्रेस कांफ्रेंस पार्टी ऑफिस
- शाम 4 बजे – रोड शो – नई दिल्ली लोकसभा – मोती नगर
- शाम 6 बजे – रोड शो – पश्चिम दिल्ली लोकसभा – उत्तम नगर
कल भी की थी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि जेल से निकलने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली की जनता का आभार जताया और कहा कि मैंने कहा था कि जल्दी आऊंगा…लो आ गया. इसके अगले दिन यानी कल (शनिवार) केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसके अलावा दो रोड शो भी किए थे. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) को खत्म करना चाहती है. मुझे झूठे केस में फंसाया गया. मुझ पर दबाव बनाया गया.
मेरे खिलाफ एक षडयंत्र रचा गया- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 75 साल में देश में इतने चुनाव हुए लेकिन आज तक दिल्ली की तरह कहीं इतने भारी बहुमत से किसी की सरकार नहीं बनी, इसलिए मेरे खिलाफ एक षडयंत्र रचा गया. फर्जी केस में फंसाया. उन्हें लगा कि मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन नहीं…मैं भी सोत लिया था कि रिजाइन नहीं करूंगा. जेल से ही सरकार चलाऊंगा. जनतंत्र को जेल में कैद नहीं रखा जा सकता.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.