उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वोटिंग को लेकर एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है. घटना नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के बघपरना गांव की है. कुछ दबंगों ने शुक्रवार देर रात को एक बुजुर्ग को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. फिर वहां से फरार हो गए. परिजनों ने अगले दिन शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन मृतक के परिवार वाले इस बात को लेकर अड़े रहे कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, प्रदर्शन जारी रहेगा.
पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि मामले में आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. तब जाकर मृतक के परिवार वाले शांत हुए और बुजुर्ग के शव को वहां से लेकर गए. फिर उन्होंने उसका अंतिम संस्कार किया. बुजुर्ग के परिजनों का कहना है कि वोट डालने को लेकर कुछ दबंगों से उनकी बहस हो गई थी. दबंगों ने बुजुर्ग से पूछा कि कौन सी पार्टी को वोट दोगे? बुजुर्ग ने उस पार्टी का नाम बताया जिसे वो वोट देना चाहते थे. लेकिन दबंगों ने उन्हें किसी और पार्टी को वोट डालने के लिए कहा. जिस पर बुजुर्ग ने कहा कि वो उनकी नहीं बल्कि अपनी पसंद की पार्टी को ही वोट देंगे.
बस फिर क्या था. ये बाद दबंगों को नागवार गुजरी. आरोप है कि दबंग रात को अचानक उनके घर आ धमके. उन्होंने बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान परिवार ने विरोध किया तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की. वो बुजुर्ग को घसीटते हुए बाहर ले गए. वहां भी उन्होंने बुजुर्ग को खूब पीटा. जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. उधर, दबंग भी मौके से फरार हो गए.
थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन
परिवार वालों ने शव को उठाया और सुबह ही वो थाने के बाहर आ पहुंचे. यहां आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया. परिवार के साथ-साथ कुछ गांव वाले भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने उन्हें काफी समझाया. भरोसा दिलवाया कि वो आरोपियों को जरूर गिरफ्तार करेगी. इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ.
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दबंग गांव के ही रहने वाले हैं. फिलहाल उनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. परिजनों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.