छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल के साथ नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं. मुठभेड़ स्थल से दो महिलाओं सहित सात नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. इससे पहले पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
पुलिस ने बताया कि अब तक सात नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं. पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल के सभी जवान सुरक्षित हैं.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.