उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक शादी में काफी ज्यादा हंगामा हो गया. यहां पूरी शादी होने के बाद एक दुल्हन ने दूल्हे के साथ जाने से मना कर दिया और बारात वापस लौटा दी. सोनभद्र के कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव में दिव्यांग दूल्हे को देखकर दुल्हन ने बारात के जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से जमकर हंगामा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया, लेकिन बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.
ग्राम पंचायत धनौरा में गुरुगुवार की रात चंदौली जिले के देवदत्तापुर गांव से बारात आई थी. रात में शादी की सभी रस्मों को पूरा कर लिया गया. भोर में सिंदूरदान के बाद जैसे ही दुल्हन ने दूल्हे के पैर छुए तो दूल्हा पैर की उंगलियांसे दिव्यांग लगा. यह देख दुल्हन ने दूल्हे को रिजेक्ट कर दिया.
पूरी हो चुकी थीं शादी की रस्में
दुल्हन का कहना है की उसके साथ धोखा किया गया है. उसको इस बात का पता नहीं था. इस बात पर दुल्हन के घरवालों ने भी ऐतराज जताया. उनका कहना है की उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गई और ये उनके परिवार और बेटी के साथ धोखा किया गया है. जहां तक बात रही शादी की तो आपको बता दें की शादी पूरी तरह से सम्पन्न हो चुकी थी.
पैर की उंगलियां देख हक्का-बक्का रह गई दुल्हन
दुल्हन की मांग में दुल्हे ने सिंदूर भर दिया था. पूरा फक्शन सही से हो रहा था लेकिन फिर जब दुल्हन दूल्हे के पैर छूने के लिए नीचे झुकी तो उसकी उंगलियों पर ध्यान गया. जब उसने गौर किया तो दुल्हन को उसके साथ हुए धोखे का पता चला. फिर दुल्हन ने साफ-साफ कह दिया की उसे इस शादी से कोई लेना-देना नहीं है और वह दूल्हे के साथ नहीं जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.