Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

हिंदू या मुस्लिम किसके पास कितनी संपत्ति, आंकड़ों से समझिए हकीकत

10

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण के बाद एक मुद्दा जबरदस्त तरीके से गर्मा गया है. ये मुद्दा हिंदू और मुसलमानों की संपत्ति से जुड़ा हुआ है. क्या आपको पता है कि देश के हिंदुओं के पास कितनी दौलत है? देश में मुसलमानों के पास कितनी संपत्ति है? देश में हिंदू ओबीसी और एससी और एसटी के पास कितनी दौलत है? आज ऐसी ही एक रिपोर्ट में बारे में हम आपको बताएंगे, जिसमें इन तमाम जातियों और धर्म के लोगों और परिवारों की संपत्ति का जिक्र किया गया है और पूरा डाटा दिया गया है.

ये पूरा डाटा आईसीएसएसआर-मान्यता प्राप्त रिसर्च इंस्टीट्यूट इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ दलित स्टडीज की स्टडी रिपोर्ट ऑन इंटर इनइक्वैलिटी इन वेल्थ ऑनरशिप इन इंडिया में मौजूद है. इस रिपोर्ट में एनएसएसओ और इंडियन इकोनॉमिक सेंसेस की ओर से किए ऑल इंडिया डेट और इंवेस्टमेंट सर्वे यानी एआईडीआईएस के डाटा का भी यूज किया गया है. इस रिपोर्ट में साफ तौर कहा गया है कि अनुसूचित जनजातियों, अनुसूचित जातियों और मुसलमानों के बीच संपत्ति का स्वामित्व सबसे कम है.

भारत में किस ग्रुप के पास कितनी दौलत?

रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, उच्च हिंदू जातियों के पास देश की कुल संपत्ति का लगभग 41 फीसदी हिस्सा है, इसके बाद हिंदू ओबीसी (31 फीसदी) का नंबर है. मुसलमानों, एससी और एसटी के पास क्रमशः 8 फीसदी, 7.3 फीसदी और 3.7 फीसदी दौलत है. रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि हिंदू हाई कास्ट के पास कुल दौलत 1,46,394 अरब रुपए है, जो एसटी के कुल दौलत (13,268 अरब रुपए) का लगभग 11 गुना है. मुसलमानों के पास अनुमान के अनुसार 28,707 अरब रुपए की संपत्ति है.

मौजूदा कीमत के हिसाब से देश के सोशल ग्रुप के पास कितनी दौलत (अरब रुपए में)

सोशल ग्रुप ग्रामीण शहर टोटल
शेड्यूल्ड ट्राइब 9544 3724 13268
शेड्यूल्ड कास्ट 16163 9971 26134
हिंदू ओबीसी 62952 47568 110520
उच्च हिंदू जाति 42338 104057 146394
मुस्लिम 14379 14329 28707
बाकी बचे हुए समुदाय 15224 18105 33329
कुल 160600 197753 358354

सोर्स : एआईडीआईएस 2013; स्टडी रिपोर्ट ऑन इंटर इनइक्वैलिटी इन वेल्थ ​ऑनरशिप इन इंडिया, 2020

देश के हरेक परिवार के पास कितनी संपत्ति

रिपोर्ट में अगर बात देश के हरेक परिवार की औसत संपत्ति की बात करें तो 15.04 लाख रुपए देखने को मिली थी. वहीं दूसरी ओर अलग—अलग सोशल ग्रुप्स में परिवारों की दौलत में काफी असमानताएं देखने को मिलीं. उच्च हिंदू जातियों की बात पहले करें तो प्रत्येक परिवार की कुल संपत्ति 27.73 लाख रुपए है, जो सबसे ज्यादा है. उसके बाद हिंदू ओबीसी का नंबर है. जहां पर औसत 12.96 लाख रुपए देखने को मिला था. जोकि हाई कास्ट हिंदू के मुकाबले 50 फीसदी से भी ज्यादा कम है. रिपोर्ट में पाया गया कि मुस्लिम परिवारों की औसत संपत्ति 9.95 लाख रुपए देखने को मिली है. वहीं एसटी के पास 6.13 लाख रुपए और एससी परिवारों की औसत संनत्ति 6.12 लाख रुपए देखने को मिली, जो कि हाई कास्ट हिंदू के मुकाबले काफी कम है.

देश में किस धर्म या जाति पास कितना असेट (फीसदी में)

सोशल ग्रुप लैंड बिल्डिंग पशुधन फार्म लैंड नॉन फार्म लैंड ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गोल्ड कुल असेट्स
शेड्यूल्ड ट्राइब 4.2 2.7 12.9 8.1 1.2 4.1 3.9 3.4 3.7
शेड्यूल्ड कास्ट 7.1 7 12.4 9.1 3.8 7.2 8.6 9.9 7.3
हिंदू ओबीसी 34.7 23.4 44 41.9 38.4 30 26.3 39.1 30.8
उच्च हिंदू जाति 35.3 51.4 19.9 28 38.4 41.5 46.3 31.3 40.9
मुस्लिम 7.7 8.5 6.9 5.4 9.7 8.8 6 9.2 8
बाकी बचे हुए समुदाय 11 6.9 4 7.6 8.4 8.4 8.9 7.1 9.3
टोटल 100 100 100 100 100 100 100 100 100

सोर्स : एआईडीआईएस 2013; स्टडी रिपोर्ट ऑन इंटर इनइक्वैलिटी इन वेल्थ ​ऑनरशिप इन इंडिया, 2020

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.