Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

ईद-उल-फितर: जानें कब हुई ‘ईद’ की शुरुआत; क्या है ‘फितर’ का मतलब

8

रमजान का महीना चल रहा है. यह इस्लामिक कैलेंडर हिज़री का 9वां महीना है. इसके बाद 10वां महीना शव्वाल का शुरू होगा. इस महीने की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. यह मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा त्यौहार है. हिज़री कैलेंडर का हर महीना चांद निकलने से शुरू होता है और उसके डूबने पर खत्म होता है. शव्वाल के चांद के दीदार के साथ ईद मनाई जाती है.

ईद के दिन घर में मीठे पकवान बनते हैं. सभी घरों में सिवइयां जरुर बनाई जाती हैं. नए कपड़े पहनना, इत्र लगाना, एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देना यह सभी इस त्यौहार की खुशियां हैं, लेकिन सिर्फ यहीं काम करने से ईद पूरी नहीं होती. ईद के मायने खुशी होते हैं और इस त्यौहार को सभी के साथ हंसी-खुशी सेलिब्रेट करना सबसे महत्तवपूर्ण काम है.

मुसलमानों को मिली दो ‘ईद’

मुसलमानों को अल्लाह ने खुशी के तौर पर दो ईद दी हैं. इनमें एक ईद-उल-फितर और दूसरी ईद-उल-अज़हा कही जाती है. रमजान के पवित्र महीने के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर और हिज़री कैलेंडर के अंतिम महीने ज़िलहिज्जा की 10 तारीख को ईद-उल-अज़हा मनाई जाती है. बात ईद-उल-फितर की करते हैं. इस दिन सभी मुस्लिम ईद की खुशियों में शामिल होते हैं. इस त्यौहार की खुशी में अमीर-गरीब की कोई खाई नहीं होती. सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और अच्छे पकवान खाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि भला गरीब लोग कैसे इस दिन नए कपड़े और अच्छे पकवान खा सकते हैं? जी हां, ऐसा इस पवित्र त्यौहार में कॉंसेप्ट है, चलिए आइए जानते हैं ईद-उल-फितर के बारे में.

कब और क्यों मनाई जाती है ईद-उल-फितर?

जैसा कि आप पहले पढ़ चुके हैं कि ईद-उल-फितर कब मनाई जाती है. जाहिर है यह रमजान के महीने के बाद मनाई जाती है. यह खुशियों का त्यौहार है. इसकी शुरुआत 02 हिज़री यानी 624 ईस्वी में पहली बार हुई थी. इस त्यौहार को मनाने की दो बड़ी वजह हैं. पहली जंग-ए-बद्र में जीत हासिल करना. यह जंग 02 हिज़री 17 रमजान के दिन हुई थी. यह इस्लाम की पहली जंग थी.

इस लड़ाई में 313 निहत्थे मुसलमान थे. वही, दूसरी ओर तलवारों और अन्य हथियारों से लैस दुश्मन फौज की संख्या 1 हजार से अधिक थी. इस जंग में पैगंबर हजरत मोहम्मद (S.W) की अगुआई में मुसलमान बहुत बहादुरी से लड़े और जीत हासिल की. इस जीत की खुशी में मिठाई बांटी गई और एक-दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी गई. इसी खुशी में ईद मनाए जाने की बात कही जाती है.

रोजे पूरे होने की खुशी में अल्लाह का तोहफा ‘ईद’

दूसरी बड़ी वजह रमजान के पूरे महीने में रखे जाने वाले रोजे, रात की तरावीह और अल्लाह की इबादत पूरी होने की खुशी में ईद मनाई जाती है. कुरआन के मुताबिक, ईद को अल्लाह की तरफ से मिलने वाले इनाम का दिन माना जाता है. एक महीने के रोजे रखने के बाद मुसलमान ईद पर दिन के उजाले में पकवान खाते हैं और खुशियां मनाते हैं.

इस दिन खजूर और मीठे पकवान खाने की परंपरा चली आ रही है, जिनमें सिवइयां प्रमुख हैं. मीठे पकवानों की वजह से आम बोल-चाल भाषा में भारत सहित कुछ एशियाई देशों में इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. इस दिन ईदगाह में सभी लोग मिलकर ईद की नमाज अदा करते हैं.

ईद-उल-फितर पर ‘फितरा’

ईद-उल-फितर के दिन अमीर और गरीब की खाई मिट जाती है. ईद का त्यौहार सबके साथ खुशियां मनाने का पैगाम देता है. सभी मुसलमान चाहे वो अमीर हो या गरीब सभी इस दिन एक साथ नमाज अदा करते हैं. इस दिन सभी लोग ईद की खुशियों में शामिल होते हैं और इसके लिए कुछ खास नियम बनाए गए हैं. ‘ईद’ के मायने खुशी हैं जिसे आप समझ चुके हैं,.

अब बात ‘फितर’ की करते हैं जिसका मतलब धर्मार्थ उपहार (Charitable Gift) है. इस्लाम में चैरिटी यानी फितरा देना ईद का सबसे अहम पहलू है. ईद की नमाज से पहले हर संपन्न मुसलमान को फितरा देना जरूरी है. यह फितरा गरीबों को दिया जाता है, जिससे वह भी अपनी ईद मना सके और खुशियों में शामिल हो सकें.

दे सकते हैं ‘जकात’

इस्लाम में फितरा देना वाजिब (उचित) है. वहीं, जकात देना फर्ज (अनिवार्य) है. जकात वो मुसलमान देता है जिसके पास इस्लाम के बताए गए नियमों के मुताबिक सोना, चांदी, नकदी और व्यापार हो. इसका सालाना 2.5 फीसदी हिस्सा जकात के रूप में गरीब और जरुरतमंद लोगों को देना फर्ज है. मसलन किसी मुसलमान के पास 52.50 तोला चांदी या 7.5 तोला सोना या फिर दोनों हो उसे जकात देना जरूरी है. यह जकात अपने गरीब रिश्तेदारों, पड़ोसियों, गरीब असहाय को दिया जा सकता है. अधिकतर मुसलमान ईद से पहले जकात अदा करते हैं.

ऐसे मनाई जाती है ईद

ईद के दिन की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज के साथ होती है. फिर सभी लोग ईद की नमाज के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं. इस दिन मर्द लोग ईद की नमाज के लिए ईदगाह, जामा मस्जिद या वो नजदीकी मस्जिद जहां ईद की नमाज होती है वहां जाते हैं. नमाज से पहले नहाकर नए कपड़े पहने जाते हैं. खुशबू के लिए इत्र लगाया जाता है. घर से निकलने से पहले खजूर या सीर खाई जाती है. फिर वुजू करके नमाज के लिए जाया जाता है.

ईदगाह में सभी मुसलमान इकट्ठा होकर कांधे से कांधा मिलाकर ईद की नमाज पढ़ते हैं जो सुबह सूरज निकलने के बाद पढ़ी जाती है. ईद की नमाज के बाद सभी लोग एक दूसरे के गले मिलते हैं और ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन घरों पर दावते दी जाती हैं जो आपसी मोहब्बत और भाईचारे का पैगाम देती हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.