मुख्तार अंसारी की मौत के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 31 मार्च को उनके घर पहुंचे थे. असदुद्दीन ओवैसी ने गाजीपुर पहुंच कर अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी. उनकी और परिवार की ये मुलाकात कई घंटों चली थी और ओवैसी ने रोजे के लिए सहरी भी अंसारी के परिवार के साथ ही की थी. लेकिन ओवैसी ने अब बयान दिया है कि मुख्तार अंसारी के घर से लौटने के बाद से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा हैदराबाद में एक जनसभा के दौरान किया है.
ओवैसी ने धमकी देने वालों से कहा, जो लोग मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं, वो ये जान लें कि मेरी मौत तभी आएगी जब अल्लाह चाहेगा, अगर मेरा वक्त नहीं है तो मैं नहीं मरुंगा. अपनी इस बात की दलील देने के लिए ओवैसी ने कुरान की आयत भी लोगों के सामने पढ़ी. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मैं अंसारी के ही नहीं जुनैद और अखलाक के घर भी गया था, जिन्हें भीड़ ने मार दिया था.
“मैं मुर्गे का बच्चा नहीं हूं”
हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए औवेसी ने कहा, “मुझे धमकी देने वालों सुन लों, मैं कोई मु्र्गी का बच्चा नहीं हूं, मैं पीठ नहीं दिखाउंगा, चाहे तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुकाबला करुंगा.” ओवैसी का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बयान के बाद कुछ ओवैसी समर्थकों को उनकी सुरक्षा की भी चिंता हो रही है.
2022 चुनाव में ओवैसी पर हुआ था हमला
इससे पहले भी ओवैसी पर जानलेवा हमला हो चुका है. 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव से एक जनसभा करके लौट रहे ओवैसी की कार पर ढांसना के छिजरासी टौल पिलाजा पर गोलियां चलाई गई थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z प्लस सुरक्षा प्रदान कर रखी है. बता दें ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर भी जानलेवा हमला हो चुका है.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.