उज्जैन। केडी गेट स्थित सैफी बाखल में रहने वाले भाई-बहन की खुदकुशी मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। दोनों के हाथों में धारदार वस्तु से कट के निशान के अलावा जहर खाने की भी जानकारी मिली थी। कमरे से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसकी जांच भोपाल में हैंड राइटिंग विशेषज्ञ से करवाई जा रही है। पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि दोनों ने खुदकुशी की है अथवा उनकी हत्या की गई है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को केडी गेट स्थित सैफी बाखल में रहने वाले ताहिर पुत्र सादिक हुसैन बादशाह व उसकी बहन जेहरा का शव कमरे में मिला था। युवक व युवती अपनी मां फातिमा के साथ बाखल में रहते थे।
उनके पिता सादिक हुसैन सालों से कुवैत में रहकर व्यापार कर रहे हैं। युवक को आंखों की बीमारी थी। उसे कम दिखाई देता था। जबकि उसकी बहन भी काफी तनाव में रहती थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आंखों का उपचार नहीं करवाने का जिक्र भी किया है। इसके अलावा जहरीला पदार्थ भी कमरे से मिला था।
दोनों के हाथों में कट के निशान भी मिले हैं। शार्ट पीएम रिपोर्ट में दोनों भाई-बहन द्वारा जहरीला पदार्थ भी खाना पाया गया है।
जीवाजीगंज टीआइ नरेंद्रसिंह परिहार का कहना है कि दोनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होगा की भाई-बहन ने खुदकुशी की थी या फिर उनकी हत्या की गई है। वहीं कमरे से मिले सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग विशेषज्ञ से जांच करवाई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.