Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

रामलीला मैदान में INDIA की महारैली आज, मंच पर पहुंचीं जेल में बंद AAP नेताओं की पत्नी

6

दिल्ली में आज रविवार (31 मार्च) को सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली बुलाई गई है. इस रैली का नाम दिया गया है “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ”, इस महारैली में तकरीबन 28 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इस रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ेंगी. आप पार्टी ने दावा किया है कि ईडी कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है. जिसको उनकी पत्नी पूरे देश के सामने पढ़ेंगी. साथ ही मंच पर सोनिया गांधी और विपक्षी नेता भी नजर आएंगे.

दिल्ली के रामलीला मैदान में होने जा रही इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फारुख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती शामिल हो सकती हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस महारैली की घोषणा की थी. इस रैली के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

‘महारैली’ से पहले बीजेपी की पीसी पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, “वो (बीजेपी) परिवार का मतलब ही नहीं समझे. मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है, परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है. आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं. अब उनके पास कोई और विषय नहीं रह गए हैं. जब से चुनावी बॉन्ड का मामला सामने आया है उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. बीजेपी यानी ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’…”

यह लोकतंत्र बचाओ रैलीः डी राजा

CPI के महासचिव डी राजा ने महारैली को लेकर कहा, “आज की रैली बहुत ही अहम रैली है. यह रैली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हो रही है. इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री को पद छोड़ना पड़ा, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अब मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों के खिलाफ किया जा रहा है. इसलिए इस रैली को ‘लोकतंत्र बचाओ’ रैली कहा गया है. यह रैली पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने जा रही है.”

AAP नेता सोमनाथ भारती ने महारैली के बारे में कहा, “रैली का संदेश ये है कि देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. इस समय जो कोई भी भारत माता से प्यार करता है, जो कोई भी चाहता है कि भारत का संविधान बचे, वो हर व्यक्ति आज रैली का हिस्सा बनेगा… हम सभी को एक होना होगा.”

#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc’s rally at Ramlila Maidan today, AAP Minister Atishi says, “It is 10 am and people have already gathered in huge numbers. People from all over the country have come against the arrest of Arvind Kejriwal. The people of Delhi are aware that Arvind pic.twitter.com/6XF8mN5WnU

— ANI (@ANI) March 31, 2024

INDIA ब्लॉक की रैली पर AAP मंत्री आतिशी ने कहा, “सुबह के 10 बजे हैं और लोग पहले से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर से लोग यहां पर आ गए हैं. दिल्ली की जनता जानती है कि केजरीवाल ने उनकी जिंदगी बदल दी है. वे गिरफ्तार हैं, फिर भी उन्हें दिल्ली की चिंता है और उनके लिए संदेश भेज रहे हैं.”

सुरक्षा के कैसे इंतजाम?

रामलीला मैदान में होने जा रही इंडिया गठबंधन की इस महारैली के लिए दिल्ली पुलिस ने 20 हजार लोगों के जुटने की इजाजत दी है. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की, साथ ही पुलिस ने कहा कि शहर में वाहनों की आवाजाही छह घंटे के लिए नियंत्रित की जाएगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा और यातायात प्रतिबंधित भी किया जा सकता है. कई जगहों पर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया जा सकता है. रामलीला मैदान में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि आम लोगों को रैली के कारण किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. साथ ही रामलीला मैदान के पास यातायात और पार्किंग को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस भी तैनात रहेगी.

#WATCH | Delhi: On security arrangements for the INDIA Alliance Maha Rally at the Ramlila Maidan today, DCP Central M Harshvardhan says, “To maintain the law and order and to ensure smooth traffic movement, elaborate arrangements have been made. The organisers of the rally have pic.twitter.com/RdU1rMz8sd

— ANI (@ANI) March 31, 2024

आप के नेताओं का बीजेपी पर हमला

आप पार्टी के नेता बलबीर सिंह ने इस रैली के बारे में कहा कि हम तानाशाही को खत्म करना चाहते हैं और लोकतंत्र और संविधान को बचाना चाहते हैं. यह INDIA गठबंधन की महारैली है. गठबंधन के सभी नेता आएंगे और आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि भ्रष्ट लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और ईमानदार लोग जेल में हैं. बता दें, सीएम केजरीवाल को 21 मार्च को लगातार शराब घोटाले में 9 बार समन भेजने के बाद ईडी ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था. जिस के बाद सीएम 1 अप्रैल तक ईडी की रिमांड में हैं.

#WATCH | Delhi: On the INDIA bloc’s rally at Ramlila Maidan today, Punjab Minister and AAP leader Balbir Singh says, “We want to abolish the dictatorship and save the democracy and the Constitution. This is a Maha Rally by the INDI Alliance. All the leaders of the alliance will pic.twitter.com/WRSEZye8fm

— ANI (@ANI) March 31, 2024

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा

आज रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक की रैली पर आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों पर गए और हमने देखा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. लोगों को यह पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो. आज रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. हमारे सभी मेहमानों का प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर स्वागत किया जाएगा. इसमें इंडिया गठबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता हिस्सा लेंगे. देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह बीजेपी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.