Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

पूर्वी दिल्ली में चार साल की बच्ची से रेप, सड़क पर उतरे गुस्साए लोग, गाड़ियों के तोड़े शीशे

12

पूर्वी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर के भाई ने एक चार साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. बच्ची को फिलहाल गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक युवती कोचिंग पढ़ाती है, जहां पास ही रहने वाली चार साल की मासूम कोचिंग पढ़ने जाया करती है. बताया जा रहा है कि जब कोचिंग पढ़ाने वाली टीचर मौजूद नहीं थी और मासूम बच्ची कोचिंग पढ़ने के लिए गई तो उसके भाई ने उसे कोचिंग पढ़ाने के बहाने से बैठा लिया. इस दौरान उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.

रेप किया फिर दी धमकी

पूरा मामला शनिवार (24 मार्च) का बताया जा रहा है. छोटी बच्ची ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी भी दी है कि वह किसी को भी इस पूरे मामले की जानकारी नहीं दे. घटना के बाद मासूम बच्ची रोते हुए घर पहुंची. जब परिजनों ने उससे रोने का कारण पूछा तो वह और ज्यादा बिलखने लगी. जब माता पिता ने पूछा तो मासूम ने रोते हुए हैवानियत की सारी दास्तां सुना दी. इसके बाद बच्ची को लेकर माता-पिता मंडवाली थाना पहुंचे और केस दर्ज कराया.

लोगों ने किया हंगामा

उधर चार साल की बच्ची से रेप की घटना का पता चलने के बाद पूरे इलाके में रोष फैला हुआ है. रविवार सुबह इलाके के लोग इकट्ठा हो गए और सड़कों पर उतर आए. गुस्से में लोगों ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया और कई गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिये. सभी ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने और मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग की है. वहीं बच्ची को इलाज के लिए पहले लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां से उसे एम्स में रेफर किया गया है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.