भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले दल बदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के एक और पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ दी है। आलोट से पूर्व विधायक मनोज चावला के पार्टी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को अपना त्यागपत्र भेजा है जिसमें कांग्रेस छोड़ने का व्यक्तिगत कारण बताया है।
वहीं शनिवार को सीएम मोहन यादव के रतलाम दौरे के दौरान पूर्व विधायक मनोज चावला ने भाजपा ज्वाइन कर ली। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता प्रमोद गुगलिया भी बीजेपी में शामिल हो गए। सीएम मोहन यादव ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता दिलाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.