लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, सीधी से बीजेपी प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन…
सीधी। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत में घमासान मचा हुआ है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां लोकसभा चुनाव में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। वहीं आज 20 मार्च को नामांकन करने का पहला दिन है। भारतीय जनता पार्टी के सीधी लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा के नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव समेत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, प्रहलाद पटेल आदि मौजूद रहे।
बता दें कि पहले चरण में प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में वोट डाले जाएंगे। आज बुधवार से इन सभी 6 सीटों पर नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में विंध्य क्षेत्र की सीधी लोकसभा सीट ऐसी है जहां पर चुनाव मुकाबला रोचक हो सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.