Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

ड्रैगन का प्लान…क्या है एटम से भी छोटा कण न्यूट्रिनो, जिसके लिए पानी की तरह पैसा बहा रहा चीन?

7

चीन अकसर अपने लैब एक्सपेरिमेंट से दुनिया को चौंकाता रहा है. कुछ साल पहले ही उसने लैब में आर्टिफिशियल सूरज बनाकर सब को हक्का-बक्का कर दिया था. इस बार ड्रैगन जमीन की गहराई में जाकर विज्ञान के सबसे बड़े सवालों में से एक को सुलझाने की तैयारी कर रहा है. इस मकसद को हासिल करने के लिए वो जमीन से 700 मीटर नीचे और 35 मीटर डाइमीटर की गोल आकार की लैब भी बना रहा है. आइए जानते हैं चीन अब किस फिराक में है और दुनिया को इससे क्यों फर्क पड़ रहा है.

चीन गुआंग्डोंग प्रांत के काईपिंग शहर में जियांगमैन अंडरग्राउंड न्यूट्रिनो लैब (जूनो) नाम की लैब बना रहा है. इसमें वैज्ञानिक न्यूट्रिनो यानी एटम के आकार से भी छोटे कणों का निरक्षण करेंगे. अनुमान है कि लैब को बनाने में 3 हजार करोड़ रुपए का खर्चा होगा और साल के अंत तक ये बनकर तैयार हो जाएगी. आइए जानते हैं कि न्यूट्रिनो क्या होते हैं और इसको समझने में हजारों करोड़ों रुपए का खर्चा क्यों किया जा रहा है.

क्या होता है न्यूट्रिनो?

आपने स्कूल में पढ़ा होगा कि दुनिया की हर चीज परमाणु (एटम) से बनी हैं. एटम के केंद्र में न्यूकलियस होता है, जिसके चारो ओर इलेक्ट्रॉन्स घूमते हैं. न्यूक्लियस के अंदर प्रोटोन्स और न्यूट्रॉन्स रहते हैं. न्यूट्रिनो और न्यूट्रॉन्स सुनने में भले ही एक जैसे लगते हो, लेकिन इन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है. न्यूट्रिनोस इन सब से बेहद छोटे होते हैं. ये इतने हल्के होते हैं कि काफी समय तक वैज्ञानिकों का मानना था कि इनका मास शून्य है.

न्यूट्रिनोस, इलेक्ट्रॉन की तरह फंडामेंटल पार्टिकल्स होते हैं किंतु ये परमाणु के भाग नहीं होते हैं. फंडामेंटल पार्टिकल्स वे होते हैं जिन्हें और ज्यादा तोड़ा नहीं जा सकता. भले ही न्यूट्रिनोस के बारे में अब चर्चा हो रही है, लेकिन ये कण ब्रह्मांड में बड़े पैमाने पर मौजूद हैं. आपको पता भी नहीं चल रहा पर हर सेकेंड सूरज द्वारा बनाए जाने वाले लाखों न्यूट्रिनोस हमारे शरीर से होकर गुजरते हैं.

शरीर से आर-पार हो सकते हैं न्यूट्रिनोस, लेकिन कैसे?

सूरज, तारे और वायुमंडल द्वारा प्रति सेकेण्ड लाखों न्यूट्रिनोस का निर्माण होता है. न्यूट्रिनोस ऐसे कण होते हैं जो कि पृथ्वी के पार जा कर दूसरी ओर से आ सकते हैं. इसका कारण है कि वो अपने मार्ग में आने वाली चीजों से बेहद कम इंटरैक्ट करता है. इसे टार्च के उदाहरण से बेहतर समझा जा सकता है. टार्च से निकली लाइट की किरणें दीवार के पार नहीं जा पातीं क्योंकि लाइट के कण दीवार के साथ इंटरैक्ट करते हैं और दीवार के दूसरी ओर जाने के पहले बिखर जाते हैं. दो कणों के इंटरैक्शन उनकी गति, दिशा जैसे गुण प्रभावित होते हैं. चूंकि न्यूट्रिनोस के इंटरैक्शन की दर अत्यंत दुर्बल होती है इसलिए उनके गुण (दिशा,गति आदि) में कोई हानि नहीं होती.

चीन जमीन के नीचे क्या ढूंढ रहा है?

पहले के वैज्ञानिक शोध में अब तक तीन तरह के न्यूट्रिनो की खोज हई है- इलेक्ट्रॉन न्यूट्रिनो, म्युऑन न्यूट्रिनो और टौ न्यूट्रिनो. चीन की अंडरग्राउंड लैब का मुख्य लक्ष्य यही पता लगाना है कि इनमें से किस प्रकार के न्यूट्रिनो का मास सबसे ज्यादा है और किस का सबसे कम है. जमीन के नीचे बनी लैब में इनकी बेहतर तरीके से स्टडी हो पाती है. सभी न्यूट्रिनो न्यूट्रल चार्ज वाले होते हैं और इनका मास शून्य के बराबर होता है. न्यूट्रिनोस को न्यूक्लियर रिएक्टर्स के जरिए आर्टिफिशियल तरीके से बनाया जा सकता है. हालांकि, इनकी स्टडी करना बहुत मुश्किल होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दूसरे मैटर के साथ बेहद कम इंटरैक्ट करता है

विज्ञान का सबसे बड़ा अनसुलझा रहस्य

न्यूट्रिनो ने दुनियाभर के देशों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह विज्ञान में सबसे बड़े अनसुलझे रहस्य में से एक है. वैज्ञानिक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि न्यूट्रिनो बाकी मैटर के साथ कैसे संपर्क करता है. कुछ वैज्ञानिकों का तो ये भी मानना है कि बिग बैंग के बाद सभी एंटीमैटर के गायब होने की वजह न्यूट्रिनो ही थे, जिसकी वजह से ब्रह्मांड में सिर्फ मैटर ही रह गए. इन्हीं न्यूट्रिनो का पता लगाने और मापने के लिए फिजिक्स में मासातोशी कोशिबा को 2002 का नोबेल पुरस्कार दिया गया था.

जापान में सुपर-कैमियोकैंडे न्यूट्रिनो आब्जर्वेटरी, कनाडा में सडबरी न्यूट्रिनो आब्जर्वेटरी, इटली में ग्रैन-सासो आब्जर्वेटरी न्यूट्रिनो पर शोध कर रही हैं. अमेरिका और जापान भी चीन की तरह लैब बना रहे हैं लेकिन वे अभी काफी पीछे हैं. जापान 2027 और अमेरिका की लैब 2031 में डेटा जुटाना शुरू करेगी. जबकि चीन की लैब साल के अंत तक डेटा जुटाने में सक्षम होगी.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.