प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लेकिन इससे पहले कश्मीर के लोगों को धमकी भरे कॉल आ रहे है, जिसमें उन्हें पी.एम. की जनसभा में शामिल ना होने की धमकी दी जा रही है।
सूत्रों अनुसार कश्मीर के लोगों को अलग-अलग इंटरनेशनल नंबरों से कॉल आ रहे हैं। फोन उठाते हुए लोगों को धमकी देते हुए मोदी की रैली से दूर रहने के लिए कहा जा रहा है। इतना ही पत्रकारों को भी धमकी भरी कॉल आ रही है, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री के खिलाफ लिखने को कहा जा रहा है। वहीं उक्त सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार कश्मीर यात्रा पर आ रहे है। इस दौरान वे राज्य को 6400 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात के साथ 1000 युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.