लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में भर्ती मेला, कभी कांग्रेस का चेहरा रहे कौन हैं BJP में शामिल होने वाले अर्जुन मोढवाडिया?
अर्जुन मोढवाडिया अब से कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर नहीं जाने जाएंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का झंडा उठा लिया है. अर्जुन मोढवाडिया के अलावा अमरीश डेर, अर्जुन और पूर्व विधायक मौलू कंदोरिया भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 2004 से 2007 के दौरान गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मोढवाडिया कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे.
उनके कद का अंदाजा इस बात से भी लगाया जाना चाहिए कि पार्टी ने उनको तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रतिपक्ष का नेता बनाया और फिर 2011 से 2012 के दौरान जब पार्टी चुनाव में जा रही थी तो गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष पद की भी कमान दी.
कौन हैं अर्जन मोढवाडिया?
अर्जुन मोढवाडिया का ताल्लुक गुजरात के पोरबंदर से है. 17 फरवरी 1967 को जन्मे अर्जुन मोढवाडिया गुजरात की क्षेत्रीय राजनीति में एक समय तक नरेंद्र मोदी के मुखर आलोचक रहे हैं. मोढवाडिया ने गुजरात के मोरबी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की और फिर सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी के सिनेट मेंबर के तौर पर काम किया.
अर्जुन मोढवाडिया ने गुजरात मैरिटाइम बोर्ड में असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर दस साल तक काम किया. बाद में 1993 में नौकरी छोड़कर राजनीति में दाखिल हुए. 1997 में कांग्रेस के साथ सियासी सफर की शुरुआत करने वाले अर्जुन मोढवाडिया की कांग्रेस के हाथ के साथ यात्रा आज पूरी हो गई.
विधायक से कांग्रेस के चेहरा तक
2002 में पहली बार वे विधायक चुने गए. गुजरात की ओर से वे परिसीमन कमीशन के सदस्य भी रहे. इसके बाद 2007 में वे दोबार विधायक चुने गए. 2012 के चुनाव में तो गुजारात कांग्रेस एक तरह से उन्हीं की अगुवाई में विधानसभा चुनावों में गई पर हकीकत ये है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव नहीं जीत सकी.
गुजरात चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद 20 दिसंबर 2012 को उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. 2017 का विधानसभा चुनाव आया. अर्जुन मोढवाडिया ने विधानसभा चुनाव दम खम के साथ लड़ा मगर वह भारतीय जनता पार्टी के बाबू बोखिरिया से हार गए. हालांकि फिर पांच बरस बाद 2022 में अर्जुन मोढवाडिया ने पोरबंदर ही की सीट से बाबू बोखिरिया के सामने चुनाव लड़ा और इस दफा वे विजयी रहे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.