Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

मिश्री या Dry Ice…खून की उल्टियां क्यों हुईं? गुरुग्राम रेस्टोरेंट कांड की अलग कहानी

13

हरियाणा के गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई. मुंह से खून की उल्टियां होने लगीं. गला जलने लगा. आनन-फानन में सभी अस्पताल में भर्ती हुए. दावा किया गया कि खाने के बाद लोगों को माउथ फ्रेशनर दिया गया था. हालांकि, कैफे के मैनेजर ने कहा कि गेस्ट को खाने के बाद मिश्री दी गई थी. लेकिन पुलिस को इस मामले में जो शिकायत दर्ज कराई गई है, वह अब अलग कहानी बयां कर रही है.

पीड़ित परिवार ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है, उसके अनुसार उन्हें खाने के लिए मिश्री नहीं दी गई. बल्कि ड्राई आइस (Dry Ice) दी गई, जिसके बाद से तबीयत बिगड़ी. अंकित, नेहा, मानिक गोइंका , प्रितिका, दीपक और हिमानी 2 मार्च को गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे. साथ में एक पांच साल का बच्चा भी था.

पीड़ित परिवार का आरोप

पीड़ित परिवार ने बताया कि खाना खाने के बाद जो चीज उन्हें बतौर माउथ फ्रेशनर खाने को दी गई थी, उसके बाद ही तबीयत बिगड़ी. जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से उन्होंने पूछा कि क्या खाने को दिया, तो उन्होंने एक पॉलीथिन का पैकेट उनके सामने रख दिया. जब लोग उल्टियां कर रहे थे, तो रेस्टोरेंट के कर्मचारी चुप होकर देख रहे थे, किसी ने कोई मदद नहीं की.

रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग

पीड़ित परिवार के मुताबिक, इसके बाद 100 नंबर पर पुलिस को कॉल कर सूचना दी. पुलिस एबुंलेंस का इंतजार कर रही थी, इस बीच खुद जाकर अस्पताल में भर्ती हुए. साथ ही अस्पताल के डॉक्टर को वह पॉलीथिन का पैकेट भी दिखाया जो कि तबीयत बिगड़ने के बाद कब्जे में ले लिया था. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि यह कोई माउथ फ्रेशनर नहीं है, बल्कि ड्राइ आइस है. पीड़ित परिवार ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

कैफे के मैनेजर ने क्या कहा?

गुरुग्राम कैफे के मैनेजर ने कहा कि रात के 10 से 11 के बीच गेस्ट आए थे, सभी ने डिनर किया. जाते समय गेस्ट ने मिश्री मांगी थी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. शिकायतकर्ता अंकित ने बताया कि तीन अब भी अस्पताल में भर्ती हैं.एक आईसीयू में एडमिट है, जबकी 2 जनरल वार्ड में हैं. डॉक्टरों की टीम सेहत की निगरानी कर रही है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.