Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

40 करोड़ की अंगूठी, 10 करोड़ की घड़ी… अंबानी परिवार की बेशकीमती चीजों की पूरी लिस्ट है यहां

8

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के चर्चे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की  प्री वेडिंग सेरेमनी में सभी के एक से बढ़कर एक शानदार लुक देखने काे मिले। हालांकि हर बार की तरह इस बार भी यह रॉयल फैमिली कपड़े से लेकर गहने तक हर चीज में नंबन वन ही रही। चलिए आज जानते हैं इस परिवार की सबसे महंगी एक्सेसरीज़ के बारे में  जिनके दाम सुन आप हैरान रह जाएंगे।

अनंत अंबानी की घड़ी

सबसे पहले बात करते हैं  अनंत अंबानी की Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी की जिसकी कीमत 18 करोड़ रुपये के करीब है। बताया जाता है इस घड़ी में रिवर्सिबल केस, इंडिपेंडेंट डायल और छह पेटेंटेड इनोवेशन जैसे कई फिचर्स हैं। इस घड़ी को बनाने के लिए 100,000 घंटे का इस्तेमाल किया गया था।

राधिका  मर्चेंट का दिल वाला हार

अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका  मर्चेंट का यह दिल के आकार का हीरे का हार लगभग 15 कैरेट का है और इसकी कीमत 500,000 अमेरिकी डॉलर है। इसके साथ कैरी किए गए इयररिंग्स में भी हीरा जड़ा हुआ है। उनके हीरे के हार और झुमके की कीमत 1,500,000 अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग रु 12,47,35,500 है।

श्लोका मेहता का 450 करोड़ का नेकलेस

 मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता के पास 450 करोड़ का नेकलेस है। इस हार को उनकी सास नीता ने गिफ्ट के तौर पर दिया था। यह हार 407.48 कैरेट वजन के ‘L’Incomparable’ नाम से मशहूर पीले हीरे से बना था। इसके अलावा इस हार में 91 व्हाइट डायमंड्स शामिल थे, जो इस मूल्यवान नेकपीस में 200 एक्स्ट्रा कैरेट जोड़कर अलग-अलग शेप में काटे गए थे।

नीता अंबानी की 90 कैरेट की अंगूठी

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने  कुछ समय पहले एक कॉकटेल रिंग पहने नजर आई थी, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी।  90 कैरेट की इस अंगूठी की कीमत 5 मिलियन अमरीकी डालर है, जो कि 40 करोड़ रुपये से अधिक है।

अनंत अंबानी का कार्टियर पैंथर ब्रोच

अनंत अंबानी एक इवेंट में कुर्ते के ऊपर ‘कार्टियर पैंथर ब्रोच’ लगाया था, जिसकी कीमत सुन किसी के भी होश उड़ जाएं। इसमें 51 नीलम, 2 पन्ने, एक गोमेद हीरा और 604 ब्रिलियंट-कट हीरे के साथ 18k सफेद सोने का सेट लगा हुआ था। इसकी  कीमत 168,000 डॉलर यानी 1,35,77,835 रुपए बताई जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.