इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के मैरिज गार्डन से लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी गायब हो गई। घटना केशरबाग रोड़ स्थित माला गार्डन की है। परिवार ने कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा लेकिन छोड़ दिया। कहा कि-चोरी में हाथ नहीं है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि जिन लोगों को छोड़ा उन्होंने चोरी कबूल ली थी।
विजयलक्ष्मी सोनी निवासी राधा कृष्णा अपार्टमेंट नागपुर द्वारा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सोनी की छोटी बहन निकिता श्रीवईया की 25 फरवरी को शादी थी। काले रंग के बैग में सोने का हार, चेन, टीका, कान के टाप्स, दो अंगूठी, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, लाइसेंस, मोबाइल फोन और करीब डेढ़ लाख रुपये नकद रखे थे। स्टेज पर फोटो खिंचावने के दौरान कुछ देर के लिए बैग रखा और चोरों ने गायब कर दिया।
स्टेज से बैग चोरी होते ही हड़कंप मच गया। तत्काल आने-जाने वालों की तलाशी लेना शुरु कर दी। जिन पर शक हुआ उन्हें रोका गया। एक नाबालिग को पकड़ा तो उसने दूसरे के बारे में बताया। उन्होंने साथ में आई महिलाओं के बारे में भी बताया। सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस भी गार्डन में आ गई। संदेहियों को हिरासत में लिया लेकिन छोड़ दिया। परिवार से कहा कि बच्चों ने चोरी नहीं की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.