विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के सिरोंज से भाजपा विधायक मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचे थे। इस दौरान विधायक एसडीएम के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आए हैं। इतना ही नहीं विधायक ने एसडीएम के पैर तक छू लिए। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। विदिशा के सिरोंज से भाजपा विधायक तहसील कार्यालय पहुंचे थे उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ अफसर कांग्रेस से मिले हुए हैं और केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को फेल करने में जुटे हुए हैं।
विधायक उमाकांत शर्मा एसडीएम हषर्ल चौधरी को ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान विधायक ने एसडीएम के पैर छूकर निवेदन किया और कहा कि जल संकट को लेकर गंभीरता से काम कीजिए क्षेत्र में पानी की कमी से जनता परेशान है। मैं कई बार अफसरों से बोल चुका हूं। लेकिन कोई ने भी ध्यान नहीं दिया।
विधायक उमाकांत शर्मा का कहना था कि गांव में नल जल योजना बेकार पड़ी हुई है। पीएचई विभाग पूरी तरह से फेल हो गया है और ठेकेदार और अधिकारी मिलकर पैसे खा रहे हैं। तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है लोग परेशान हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.