ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डबरा से कुछ दूर सिंध नदी के पुल पर एक छात्रा के जूते मिले हैं। छात्रा घर से कोचिंग की कहकर निकली थी और घर नहीं पहुंची । छात्रा के नदी से कूदने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाकर नदी में छात्रा की तलाश की जा रही है। छात्रा लक्ष्मी कॉलोनी के रोहित नगर में रहती है और कक्षा 11वीं में पढ़ती है।
आपको बता दें की छात्रा घर से कोचिंग के लिए निकली थी। छात्रा के पिता जब कोचिंग पर छात्रा को लेने पहुंचे तो पता चला कि वह कोचिंग से निकल चुकी है। कुछ देर बाद किसी ने एक छात्रा के नदी में कूदने की सूचना पुलिस को दी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
सिंध नदी के पुल पर छात्रा के जूते रखे हुए हैं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है की नदी के पास बने मंदिर में छात्रा को देखा गया था। जब लोगों ने उससे पूछा कि वह यहां पर क्या कर रही है तो उसने बताया था कि उसका भाई आ रहा है। वह उसे घर लेकर जाएगा अभी पुलिस नदी में गोताखोरों की मदद से छात्रा की तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.