यूं तो पूनम पांडे हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन शुक्रवार के दिन उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. कुछ लोग जहां इस खबर को सच मानने को तैयार नहीं थे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसपर दुख जता रहे थे. लेकिन पुलिस को पूनम पांडे की ना तो डेड बॉडी मिली थी ना तो ये बात कन्फर्म हो पा रही थी कि आखिर पूनम पांडे की डेड बॉडी कहां है. इसको लेकर सुगबुगाहट चल ही रही थी कि अचानक से पूनम पांडे प्रकट हो गईं और उन्होंने अपने निधन की झूठी खबर को सर्विकल कैंसर पर जागरूकता फैलाने के लिए किया गया एक स्टंट बताया.
लेकिन उनके इस स्टंट की वजह से लोगों का काफी भावनात्मक नुकसान भी हुआ. एक्ट्रेस के कई सारे चाहनेवाले हैं और वे उनके निधन की खबर से दुखी हो गए. कुछ फैंस तो इस खबर को सच मान ही नहीं पा रहे थे. आइये जानते हैं कि कैसे एक दिन के अंदर मॉडल पूनम पांडे मरकर जिंदा भी हो गईं और पूरी तरह से स्वस्थ भी हैं. पूनम ने खुद भी लोगों के सामने आने के बाद दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें अपनी सफाई दी है और इस पब्लिसिटी स्टंट को एक जागरूकता अभियान बताया है.
पहले आई निधन की खबर
सबसे पहले पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आई जिसे सुन किसी को भी भरोसा नहीं हुआ. आमतौर पर अगर किसी का निधन होता है तो ऐसे में ये देखा जाता है कि कोई करीबी या दोस्त निधन की खबर अपने सोशल मीडिया पर या तो सामने आकर बताए. लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं था. उनके निधन की खबर उन्हीं के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की गई.
पीआर टीम भी कन्फर्म नहीं कर पाई
पहले उनके निधन की खबर को उनकी पीआर टीम ने भी कन्फर्म कर दिया. इस खबर में इस बात की पुष्टि थी कि मॉडल का निधन हो गया है और अब वे इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन पीआर टीम द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद भी किसी ने भी इस बात पर यकीन नहीं किया कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रहीं. बताया जा रहा था कि पूनम पांडे का निधन सर्विकल कैंसर से हुआ. लोगों इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि आखिरअचानक सर्विकल कैंसर से किसी का निधन कैसे हो गया. इसके अलावा वह 2 दिन पहले तक ही सही-सलामत थीं और कई लोगों ने इस बात का दावा किया कि उन्हें देखा गया है. ऐसे में ये बात किसी को हजम नहीं हो पा रही थी कि एक्ट्रेस अचानक कैसे चली गईं और उनकी डेड बॉडी कहां है.
नहीं मिल रही थी डेड बॉडी
सबसे पहले अगर ऐसी कोई खबर आती है तो इस बात की भी पुष्टि की जाती है कि शख्स के निधन की लोकेशन क्या थी. क्योंकि किसी का ये मानना था कि पूनम पांडे का शव पुणे में है तो कुछ लोगों का मानना था कि शव मुंबई में है. इसके अलावा खबरें ये भी आ रही थीं कि उनका शव कानपुर लाया जा चुका है जो उनका गांव है. लेकिन पूनम की पीआर टीम इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे पा रही थी. यही नहीं, उनकी डेड बॉडी कहां है इसकी जानकारी कानपुर पुलिस को भी नहीं मिल पा रही थी. ना तो कानपुर में पूनम पांडे के परिवार का पता चला ना पूनम पांडे के शव का.
प्रेस रिलीज में हुआ खुलासा
इसके बाद एक प्रेस रिलीज का मेल आया जो पूनम पांडे की डेथ का दावा कर रहा था. लेकिन उस मेल में कोई कॉन्टेक्ट नंबर या अन्य जरूरी जानकारी नहीं थी. इस वजह से इस मेल को भी सीरियसली नहीं लिया गया और पूनम के निधन की पुष्टि नहीं हो सकी. इसी बीच पूनम पांडे के करीबी रोहित के वर्मा से भी इस बारे में पूछा गया. वे भी इस खबर से शॉक थे और उन्होंने पूनम की डेथ पर रिएक्ट किया था. लेकिन पुष्टि अभी तक भी नहीं हो पाई थी. मामला कशमकश में था कि क्या पूनम पांडे जिंदा हैं या मर गईं.
रोहित के बयानों से हुआ शक
पूनम पांडे के करीबी रोहित के वर्मा ने इस दौरान बताया कि वे कुछ दिन पहले पूनम पांडे से मिले थे और वे एकदम ठीक लग रही थीं. एक्ट्रेस उनसे मिलना भी चाहती थीं. रोहित ने ये भी कहा कि उन्हें सर्विकल कैंसर जैसा कुछ हो इसकी उम्मीद कम थी. क्योंकि ये इतने अचानक से कैसे हो गया. जिस दिन रोहित की मुलाकात पूनम से हुई थी उस दिन भी वे स्ट्रेस फ्री लग रही थीं और ऐसी कुछ भी भनक उन्हें लग नहीं पाई थी. इसलिए पूनम के निधन पर वे श्योर नहीं थे. इसके अलावा पूनम पांडे से ताल्लुक रखने वाले और लोगों ने भी इस खबर पर पुष्टि देने में अपनी असमर्थता जताई थी.
खुद हुईं प्रकट और खुल गया भेद
इससे पहले कि उनके निधन की खबर और भुनाई जाती और स्पष्टता तक किसी नतीजे पर पहुंचा जाता उससे पहले ही पूनम पांडे ने सामने आकर सभी को एक बार फिर से चौंका दिया. उन्होंने सभी के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया और कल से अबतक जो नाटक हुआ उसके बारे में अपनी सफाई दी. इसके बाद लोगों के और रिएक्शन आने शुरू हो गए. कुछ लोगों ने जहां इसे एक भद्दा प्रमोशनल स्टंट बताया तो वहीं कुछ लोगों ने इसे जागरूकता फैलाने का एक बेबाक तरीका बताया.
पूनम ने क्या लिखा?
पूनम पांडे ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उन्होंने कहा- मैं जिंदा हूं, मेरा निधन सर्विकल कैंसर से नहीं हुआ है. लेकिन मुझे दुख है कि इस बीमारी से हजारों महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी हैं. ऐसा इसलिए नहीं है कि वे लोग इसका कुछ कर नहीं सकते, बल्कि उन्हें पता नहीं है कि इस बीमारी का क्या करना है. लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि बाकी कैंसर्स की तरह ही सर्विकल कैंसर का इलाज किया जा सकता है. बस आपको ये करना है कि आपको इसका टेस्ट कराना है और खुद को वैक्सिनेट कराना है. हमें इस जानकारी को फैलाने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करना होगा ताकि और जिंदगियां इस वजह से बर्बाद ना हों.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.