साल 2017 में मुंबई के चर्चगेट के पास बना एक थिएटर बंद कर दिया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी वजह थिएटर में खराब टिकट बिक्री और मल्टीप्लेक्स से मुकाबला करना था. इस थिएटर का नाम था EROS जो चर्चगेट में बना हुआ था. इसलिए वो शहर के कई हिस्सों से आसानी से जुड़ जाता था. इसी थिएटर में अजय देवगन और कंगना रनौत की साल 2010 में आई फिल्म ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ के ‘तुम जो आए जिंदगी में’ गाने के कुछ सीन को भी शूट किया गया था. अब सात साल बाद, शहर को अपना थिएटर वापस मिलने जा रहा है.
इससे पहले साल 2018 में भी EROS सिनेमाघर को खोलने की अफवाह उड़ी थी. उस समय कहा गया था कि जहां पहले थिएटर में 1204 सीटों की व्यवस्था थी.अब बालकनी की जगह फर्स्ट फ्लोर बनाकर इसमें 300 सीट कर दी जाएंगी. लेकिन साल 2018 में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इसके बाद साल 2023 में फिर अफवाह उड़ी कि EROS सिनेमाघर को ध्वस्त किया जा रहा है, जिस वजह से बहुत हंगामा हुआ क्योंकि ये शहर का काफी पुराना थिएटर था. इसे साल 1938 में बनाया गया था, जो शहर की एक ऐतिहासिक इमारत है. पिछले साल इसको लेकर मामला इतना बढ़ गया था कि BMC को सफाई देनी पड़ी कि इस बिल्डिंग को नहीं गिराया जा रहा है.
One of the ICONIC cinemas in India is the EROS theatre in Mumbai.
PVRINOX will opening an IMAX at this iconic cinemas on 26th Jan. Republic Day opening was the best date to open ! #pvrinoxeroscinema
Share it and let everyone know 🙌
— Preetham Daniel (@preethamdnl) January 24, 2024
EROS सिनेमाघर को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर खोला जा रहा है. ये जानकारी IMAX कॉर्पोरेशन के वीपी सेल्स प्रीतम डेनियल ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने लिखा- “भारत के ICONIC सिनेमाघरों में से एक मुंबई में EROS थिएटर है. PVRINOX 26 जनवरी को इस आइकॉनिक सिनेमाघर में IMAX का उद्घाटन करेगा”. सिनेमाघर में IMAX ऑडिटोरियम के अलावा कुछ और स्क्रीन भी होंगी. इसमें सबसे पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ चलेगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.