Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

‘BIGG BOSS 12’ फेम दीपक ठाकुर की बहन बनीं अफसर,BPSC 68वीं का रिजल्ट आते ही आंखों में आए खुशी के आंसू, सिंगर बोले-‘बहुत गर्व महसूस हो रहा है’

10

मुंबई: ‘बिग बॉस 12’ फेम दीपक ठाकुर इस समय सातवें आसमान पर हैं। इस समय दीपक ठाकुर की आंखों में खुशी के आंसू हैं। हों भी क्यों ना आखिर उनकी छोटी बहन ने उनका नाम रोशन जो कर दिया है। दरअसल, दीपक की बहन ने BPSC एग्जाम क्लियर कर लिया है। वह अब एक बड़ी अफसर बन गई हैं। दीपक ने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी बयां की। दीपक ने इंस्टाग्राम पर बहन के BPSC एग्जाम की तैयारियां करते हुए की कुछ झलकियां शेयर की हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘इस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मेरी छोटी बहन BPSC एग्जाम क्लियर करके पंचायती राज पदाधिकारी बन गई है। बोले तो अफसर बन गई है। रिजल्ट आने के बाद से भावनाओं का सैलाब उमड़ा है।’

दीपक ने आगे लिखा-‘बहन तुमने सपना देखा और पूरे परिवार ने उसे जिया। आज तुमने जो कर दिखाया वो कल्पना से परे है। बहुत भावुक हूं। पोस्ट लिखते-लिखते आंखों से टप-टप आंसू टपक रहे हैं। ये खुशी के आंसू हैं, आज इन्हें बहने देते हैं। अफसर बन गई बहन आज तुम।

हम सबको बहुत बहुत बहुत गर्व है। तुमने आज पूरे खानदान का, मां पापा का सबका नाम रौशन कर दिया। सबका मान-सम्मान बढ़ाया है। तुमने अपनी मेहनत के दम पर आज BPSC क्लियर करके ये साबित किया कि हर गरीब, मध्यम वर्गीय परिवार भी बड़ा सपना न सिर्फ देख सकता हैं बल्कि उसको पूरा भी कर सकता हैं।’

अपनी बात जारी रखते हुए दीपक ने आगे लिखा-‘ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था, लेकिन वही बात है ना बहन हम माध्यम वर्गीय परिवार से आने वालों के पास कोई दूसरा ऑप्शन और बैकअप कहां होता है। सिवाय इसके कि मेहनत कर और रिश्तेदारों के तानों का जवाब बस कामयाब होकर दें। मां-पापा ने अपनी पूरी उम्र हमलोगों को पढ़ाने और अपने-अपने क्षेत्र में कामयाब करने में झोंक दी। क्या क्या नहीं सुने वो लोग। खूब खुश रहो, और तरक्की करो, आगे बढ़ो, अब अगला मुकाम UPSC होना चाहिए।तुम्हारा भैया हमेशा तुम्हारे साथ है।तुमको किसी की नजर ना लगे।’

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.