चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीबी हरसिमरत कौर बादल के तकड़ी वाले बयान पर तीखा तंज कसा है। मुख्यमंत्री ने एस.जी.पी. सी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को अकाली दल का वलंटियर बताया है और साथ ही सवाल किया है कि हरसिमरत कौर बादल द्वारा अकाली दल की तकड़ी को बाबा नानक की पवित्र तकड़ी कहने बारे धामी जी कुछ बोलेंगे या फिर हां ही समझे..”।
मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट में लिखा कि माघी मेले में बीबा हरसिमरत जी द्वारा अकाली दल बादल की तकड़ी को बाबा नानक की तकड़ी कहने पर अकाली दल के वालंटियर श्री हरजिंदर धामी कुछ बोलेंगे, या फिर हां ही समझिए। आज मीडिया के सामने हमेशा की तरह अकाली दल का बचाव करें और भगवंत मान को कहें कि धार्मिक मामलों में दखल न दें।
बता दें कि अकाली दल की श्री मुक्तसर साहिब रैली के दौरान बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अकाली दल की तकड़ी को बाबा नानक की तकड़ी बताया था। इसके बाद पंजाब में अकाली दल की तकड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया। हरसिमरत बादल के इस बयान पर लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भी काफी भड़के थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.