ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की यातायात पुलिस ने मकर संक्रांति पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए गजक का सहारा लेकर अनोखी पहल की है। शहर के फूलबाग चौराहा पर यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालक जो हेलमेट और कार का सीट बेल्ट का उपयोग कर चला रहे थे। उनको रोककर गजक खिलाकर मुंह मीठा कराया और ट्रैफिक नियमों को मानने पर बधाई दी। जबकि ऐसे वाहन चालक जो बिना हेलमेट के जा रहे थे उनको रोककर समझाया कि वहां अपनी जान की कीमत को समझे और सड़क हादसे का शिकार होने से बचे।
दरअसल ग्वालियर में ट्रैफिक सप्ताह चलाया जा रहा है और पुलिस स्कूल, कॉलेज व अन्य कोचिंग संस्थान में पहुंचकर युवा छात्रा को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक कर रही है। सड़क पर भी लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी को लेकर आज राष्ट्रीय सेवा योजना माधव महाविद्यालय के छात्रों के साथ ट्रैफिक पुलिस एक अनोखा अभियान चलाया। इसमें लोगों को जागरुक करने के लिए गजक का सहारा लिया गया।
डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों व छात्रों ने फूलबाग पर यह अभियान चला कर चौराहा से गुजर रहे ऐसे वाहन चालक को रोका जो नियमों का पालन करते हुए नजर आए। उनको गजक खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया साथ ही उनको बताया है कि पुलिस उनको गजक इसलिए खिला रही है क्योंकि वह नियमों का पालन करते हुए चल रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.