बड़वानी। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन से पूर्व देशभर में राम की भक्ति में डूबे लोग चारों ओर नजर आ रहे हैं। राम के हुए देश में मुस्लिम समाज भी अब पीछे
नहीं है। अंजड़ नगर में मुस्लिम समाज के एक युवक के विवाह के दौरान शहर में निकलने वाले बाने की बारात में बैंड बाजों पर बजने वाली धुन पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हनुमानजी की भक्ति में मुस्लिम समाज का मानना है कि गंगा जमुना तहजीब का है। समुचा भारत इस समय राम की भक्ति में डूबा है। इसलिए हमने भी देश के साथ आगे बढ़ते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर एकरूपता का संदेश दिया है। यहां स्थानीय शिवालय मोहल्ला निवासी बैंड बाजा बजाने का कामकाज करने वाले अमजद के पुत्र आसिफ के निकाह के दौरान निकले बारात में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिसमें मुस्लिम समाज द्वारा हनुमान चालीसा पाठ सहित अन्य भजनों को बजाया गया। जिसके बाद इसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.