आगरा शहर के नगला जस्सा इलाके में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोग झुलस गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। एसीपी, सैया पियूष कांत राय ने बताया कि नगला जस्सा के रहने वाले प्रदीप के घर में शुक्रवार शाम करीब पांच बजे उनकी बेटी पायल खाना बना रही थी, तभी गैस सिलेंडर की पाइप में आग लग गई और तेज लपटें निकलने लगीं।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान लपटों से कमरे में रखे कपड़ों में आग लग गई, जिससे पायल के अलावा अंजलि और उसके बच्चे जब्बन, नन्नू और बाबू भी झुलस गए। राय ने बताया कि पीड़ितों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.