Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
केसरी 2 से अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर करेंगे चमत्कार…? चार साल से नहीं दी एक भी ब्लॉकबस्टर मूवी पंजाब किंग्स के खिलाफ KKR ने की चीटिंग? अंपायर ने मैदान पर पकड़ी ये गलती, टेस्ट में 2 खिलाड़ी फेल सीधे 1100 रुपये बढ़ा सोने का दाम! 94000 पार कर रिकॉर्ड हाई पर पहुंची 10 ग्राम की कीमत Instagram-Facebook ही नहीं Snapchat से भी करें कमाई, ये है तरीका अक्षय तृतीया पर सोना ना ला पाएं तो, घर लायें ये 5 सामान, मिलेगा अक्षय धन-धान्य का वरदान! नेतन्याहू के गुस्से से यहूदी भी नहीं बचे, नींद में सो रहे 550 इजराइलियों पर IDF ने गिरा दिया बम गर्मियों में इस तरह लगाएं मुल्तानी, चेहरा बनेगा सॉफ्ट और शाइनी इंदौर में मिली राहुल की लाश… दुल्हन ही निकली कातिल, 36 बार चाकू से किया हमला, फिर बॉयफ्रेंड को फोन क... पुलिस कमिश्नर के तबादले पर विधायक के घर जश्न, ढोल की थाप पर थिरके समर्थक कबाड़ी वालों से एक रुपये किलो के हिसाब से वसूलते थे रंगदारी, नोएडा के गैंग की कहानी

ममेरी बहन को पाना चाहता था सनकी आशिक, परेशान युवती ने घर बुलाकर जिंदा जलाया

15

नई दिल्ली। उत्तरी जिला पुलिस के वजीराबाद थाना क्षेत्र में आरोपी युवती ने एक युवक को जिंदा जला दिया, जिससे उसकी दो दिन बाद मौत हो गई। वह 75 फीसदी जल चुका था। युवक मौत से पहले बयान दिया था कि युवती ने फोन कर मिलने बुलाया था। उसके बाद ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।

दरअसल, नुमार (23) निवासी वजीराबाद ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था। वह अपनी 22 वर्षीय ममेरी बहन से एकतरफा प्यार करता था। युवती की शादी तय होने से वह काफी परेशान था। वह लगातार शादी को लेकर दबाव डाल रहा था, जिससे युवती परेशान थी।

जांच कर रहे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की है। मृतक के कपड़े, मोबाइल फोन और सीसीटीवी फुटेज को सबूत के तौर पर जमा कर दिया है। मरने से पहले युवक के दिए बयानों में विरोधाभास लग रहा है। पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है।

युवती को कर रहा था परेशान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नुमार जबरन युवती को पाने की कोशिश कर रहा था। युवती ने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने हाथ की नस काट ली थी। युवती के घर वालों ने उसका रिश्ता तय कर दिया था। नुमार को जब यह पता चला तो वह बहुत परेशान हो गया था। पुलिस इस पहलू पर जांच कर रही है कि नुमार ने युवती को फंसाने के लिए कहीं झूठा बयान न दिया हो।

पड़ोसियों ने की थी बचाने की कोशिश

पड़ोस के लोगों ने बताया कि तीन जनवरी की शाम को घर के अंदर से बहुत तेज चिल्लाने की आवाज आई थी। घर के अंदर देखा तो युवक का शरीर आग से जल रहा था। हम लोगों ने कपड़ा डालकर आग बुझाने की कोशिश भी की थी। वह लेकिन काफी जल चुका था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.