Ram Mandir: कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन को बताया स्टंट, कहा- BJP तीसरी बार बनाना चाहती है मूर्ख
चित्रदुर्ग। राम मंदिर को लेकर विपक्ष की बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता और कर्नाटक के योजना और सांख्यिकी मंत्री दशरथैया सुधाकर ने भाजपा पर राम मंदिर का फायदा उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2019 में लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए पुलवामा के आतंकी हमले का इस्तेमाल किया था। अब वह राम मंदिर का इस्तेमाल करना चाहती है।
अब राम मंदिर पर हो रही राजनीति
कांग्रेस नेता ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन समारोह होगा। इस दौरान भाजपा की रणनीति इसका फायदा उठाने की है। उसने पिछले चुनाव में पुलवामा आतंकी हमले का इस्तेमाल कर खूब वोट बटोर लिए थे। वह भगवान राम का इस्तेमाल कर वोट लेना चाहती है।
तीसरी बार नहीं बनेंगे मूर्ख
सुधाकर ने अयोध्या राम मंदिर को चुनावी स्टंट बताते हुए कहा कि हम मूर्ख नहीं हैं। हम दो बार बेवकूफ बन गए हैं, लेकिन तीसरी बार हमें पागल नहीं बनाया जा सकता है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.