जयपुर: राजस्थान के नागौर जिले के पादूकलां थाना क्षेत्र में शनिवार रात घर में सो रहे दंपति और उनकी बेटी की कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में दंपति के बेटे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थानाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि पादूकलां कस्बा निवासी दिलीप सिंह (45), उनकी पत्नी राजेश कंवर (40) और बेटी प्रियंका (15) की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि पारिवारिक कलह की वजह से तीनों की हत्या का संदेह दंपति के बेटे पर जताया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.