आगरा: बॉलीवुड फिल्मों में कलाकार के तौर पर काम कर चुके आर्यन अरोड़ा को पार्किंग विवाद में एक क्रिकेट अकादमी के केयर टेकर ने कथित तौर पर बुरी तरह से पीट दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आर्यन के पिता और समाजवादी पार्टी के नेता मधुकर अरोड़ा ने शनिवार को बताया कि 18 वर्षीय आर्यन अरोड़ा शुक्रवार शाम को अपने दोस्तों के साथ यहां क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलने गए थे जिस दौरान कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद के बाद अकादमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण ने उनके (आर्यन के) सिर पर कथित रूप से स्टंप मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए और आरोपी मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद दोस्तों ने आर्यन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आर्यन के सिर में 10 टांके आए हैं तथा उनकी हालत में अब सुधार है। आर्यन ने अभिनय की शुरूआत ‘जबरिया जोड़ी’ फिल्म से की थी और वह कुछ अन्य फिल्मों और वेब सीरीज़ में काम कर चुके हैं। उनके परिवार के मुताबिक, आर्यन ने बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।
आर्यन के पिता की शिकायत पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने श्रीकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आर्यन अरोड़ा पर हमला करने के आरोप में श्रीकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वह फिलहाल फरार है। उन्होंने बताया कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.