Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
शहर में इस काम लगा पूरी तरह बैन, धारा लागू लुटेरों का आतंक, दिनदहाड़े प्रवासी मजदूरों पर की फायरिंग, इलाके में दहशत Punjab में पुलिस व गैंग*स्टरों में Encounter, चली ताबड़तोड़ गोलियां, इलाके में दहशत... शहर में सरेआम चल रहा ये धंधा, प्रशासन पर उठ रहे सवाल डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे की मौत, परिजनों ने घेरा अस्पताल, भारी हंगामा पंजाब में क्रिकेट सट्टेबाजों का बोलबाला, पैसों के चक्कर में कहीं Firing तो कहीं .... पंजाब की केन्द्रीय जेल में बड़ी सेंध, सवालों के घेरे में अधिकारी, चैकिंग दौरान बरामद हुए ... सैनिकों पर फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, जान आप भी रह जाएंगे हैरान पंजाब के इस इलाके में माहौल तनावपूर्ण, कार्रवाई करने पहुंची Police पर जानलेवा हमला कांग्रेस का बड़ा Action, इस नेता को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया

अवैध मांस दुकानों को कराया बंद, 10 दुकानों का कब्जा हटाया

14
भोपाल। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अमले ने अवैध मांस- मछली की दुकानों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। अमले ने बुधवार को खजूरी मार्ग और गांधी नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटाए हैं। बता दें कि सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि धार्मिक स्थल के आसपास मांस-मछली की दुकानें संचालित नहीं की जाएंगी। साथ ही मांस विक्रेताओं को अपारदर्शी कांच लगाने सहित साफ-सफाई के नियमों का पालन करना होगा।

इन इलाकों में कार्रवाई

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार जोन क्रमांक 14, 15 और 16 में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा संयुक्त रूप से मंदिरों के समीप बिना लाइसेंस और गंदगी में मांस बेचने वाली दुकानों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनमें जोन क्रमांक 14 और 15 के क्षेत्रों मे खजूरी मार्ग इलहाबाद बैंक से एसओएस बालग्राम, पूर्वांचल, खजूरी होते हुए पिरिया गांव हाइवे तक मांस दुकान को बंद करने की कार्रवाई की गई। खजूरी कलां स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मांस दुकान मंदिर के पास थी, उसे बंद कराया गया।इसके साथ ही वार्ड 61 के तहत सभी दुकानों को बंद कराकर जुर्माना की कार्रवाई की गई और 15 किलो 500 ग्राम अनुपयोगी मांस को खत्म कराया गया। निगम के अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान गुमठी संचालक, मांस-मछली के कारोबारी दुकान बंद कर भाग गए थे।

हाथ ठेला व्यवसायियों को मंडी जाने की दी समझाइश

गांधीनगर क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम अमले द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाइ की गई। यहां 165 हाथ ठेला व्यवसायियों को समझाइश दी कि वह यहां से हटकर नवनिर्मित पारवानी सब्जी मंडी में जाकर अपना व्यवसाय करें। साथ ही गांधी नगर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकानों पर अवैध रूप से लगाये गए 10 शेड हटाए और अवैध रूप से रखी एक गुमठी को जब्त किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.