जीतू पटवारी ने भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पर भरी हुंकार, कहा – भाजपा ने अगर वादे पूरे नहीं किए तो निकालेंगे रैली…
भोपाल। कांग्रेस मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचकर पदवार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद उन्होंने यहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और जमकर भाजपा पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने कहा है कि मैं आप सभी कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाता हूं कि यह भारतीय जनता पार्टी जनवरी महीने के अंत तक इन वचनों को पूरा नहीं करेगी तो इन्हें वादे याद दिलाने के लिए भोपाल में सबसे बड़ी रैली हम करेंगे।
जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वादे पूरे नहीं होने पर दो लाख कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे। हम बीजेपी को वादा निभाने के लिए मजबूर कर देंगे। जीतू पटवारी का कहना था कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हर जिले में जिसमें भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को याद करे और उन्हें पूरा करें 3 हजार रुपए क्विंटल के दाम की भावना आम किसान की थी यह कांग्रेस बीजेपी की भावना नहीं थी। भारतीय जनता पार्टी को हर घर को रोजगार देना चाहिए। 2 लाख नौकरियों का वादा किया है उसे भी निभाना चाहिए और 2700 रुपए क्विंटल बोला है तो 2700 रुपए करना चाहिए इन्होंने 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान का बोला है तो करना चाहिए 400 रुपए का गैस सिलेंडर हर घर को जाना चाहिए।
लाड़ली बहनों को लेकर जीतू पटवारी ने कहा है कि शिवराज भैया चला गया लेकिन अब जीतू भैया है लाड़ली बहनों से जो वादा किया गया है 3 हजार रुपए प्रति महीने का उसे पूरा करना होगा बहनों की रक्षा के लिए हम तैयार हैं और हम सरकार को भी मजबूर कर देंगे कि वह बहनों को 3 हजार महीना दे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.