शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, सामने आए हैरान कर देने वाले परिणाम, यहां से चेक करें पूरा रिजल्ट
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड HTET का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार के परिणाम देख हर कोई हैरान रह गया है। जानकर आपको भी हैरानी होगी की इस परीक्षा में पास होने वालों से ज्यादा फेल होने वालों की संख्या है। रिपोर्ट के मुताबिक, 86.48 प्रतिशत भावी अध्यापक यह परीक्षा पास करने में असफल रहे हैं। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अभ्यर्थी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 21.74 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 12.93 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 8.89 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 2,29,223 अभ्यर्थियों ने पेपर दिया था, जिनमें 1,59,268 महिलाएं, 69,923 पुरुष व 32 ट्रांसजेंडर शामिल थे। वहीं, इस परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 13.52 % रहा।
पीआरटी लेवल 1 परीक्षा में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी हुए पास
लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 47700 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 15719 पुरूषों में से 4112 पुरूष एवं 31973 महिलाओं में से 6256 महिलाएं पास हुई हैं। पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 26.16 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 19.57 रहा। वहीं, लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 111212 अभ्यर्थीयों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 33488 पुरूषों में से 5315 पुरूष एवं 77707 महिलाओं में से 9062 महिलाएं पास हुई हैं।
पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 15.87 और महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 11.66 रहा है। तथा 17 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों में से केवल 01 अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा पास की गई। लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70311 अभ्यर्थी एंटर हुए, जिनमें 20716 पुरूषों में से 1910 पुरूष एवं 49588 महिलाओं में से 4341 महिलाओं ने एग्जाम दिया है. पुरूष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 9.22 एवं महिला अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 8.75 रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.