सोमवार को आमला के उप नगर बोड़खी में सबसे पहले सुबह घूमने जाने वाले लोगों को तेंदुआ नजर आया था। इसके बाद से लगातार कहीं न कहीं तेंदुआ लोगों को दिखाई दे रहा है। इससे लाेगों में दहशत का माहौल भी बन रहा है। गुरुवार को ग्राम खिड़की खुर्द में कमल नागपुरे को नदी के पास खेत में तेंदुआ दिखाई दिया। इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दी और सतर्क रहने के लिए कहा।
वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और खेत में तेंदुआ के पगमार्क देखे। नगर के साथ ही गांवों में भी तेंदुआ नजर आने से किसान खेतों में काम करने जाने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुआ को जल्द पकड़ने या फिर घने जंगल में खदेड़ने की मांग की है।
जल्द पकड़ लेंगे तेंदुआ
गुरुवार को ही नगर के न्यायालय के सामने एक निजी स्कूल के पास दोपहर में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची थी। आमला रेंज की डिप्टी रेंजर सीमा चौकीकर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही वन अमला लगातार सर्चिंग कर रहा है। जल्द ही तेंदुआ का रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.