चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले में रैपुरा थाना क्षेत्र में हुए एक बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं इस घटना 8 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बोलेरो में सवार लोग एमपी के पन्ना जिले के रहने वाले थे और चित्रकूट घूमने आए थे। उनके बोलेरो की टक्टर रोडवेज बस से हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से रोडवेज बस आ रही थी तभी तेज रफ्तार बोलेरो के सामने अचानक कुछ आने से बोलेरो चालक ने उल्टा दिशा में स्टेयरिंग मोड़ दी जिसकी वहज से सामने से आ रही रोडवेज से भीषण टक्कर हो गई। घटना के बाद से घायलों को इलाज के लिए रामनगर, चित्रकूट के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं वहीं गंभीर घायलों को प्रयागराज इलाज के लिए भेजा गया है।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे बोलेरो तेज गति से प्रयागराज की तरफ से कर्वी आ रहा था। जबकि कर्वी से परिवहन निगम की जनरथ बस बांदा से अयोध्या सवारियां लेकर जा रही थी। जनरथ बस मुख्यालय कर्वी से करीब पौने ग्यारह बजे रवाना हुई थी। दोनों वाहनों में बगरेही लालापुर के पास आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। रफ्तार इतनी तेज रही कि बस से टकराने के बाद बोलेरो को पीछे की तरफ करीब 20 मीटर घसीट ले गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो एमपी के पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के लइचा गांव का बताया जा रहा है।
बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल व सीएचसी रामनगर में दाखिल कराया। बताते हैं कि हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हुई, जबकि दो लोगों ने जिला अस्पताल लाने के बाद दम तोड़ दिया। एक किशोर की सीएचसी रामनगर में मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.