Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

Diwali 2023 : शनिवार व रविवार को रहेगा पुष्य नक्षत्र, खरीदारी करना मानते हैं बहुत शुभ

9

जबलपुर। दीपोत्सव के पहले पुष्य नक्षत्र को शुभ माना जाता है। इस दिन नई वस्तु खरीदने का विशेष महत्व है। पुष्य नक्षत्र के लिए बाजार सज गए हैं। भवन, वाहन, भूमि, आभूषण आदि की खरीदी के लिए लोग पुष्य नक्षत्र का इंतजार करते हैं। पुष्य नक्षत्र के बाद दीपोत्सव है। ऐसे में व्यापारियों का मानना है, कि आज पुष्य नक्षत्र पर जमकर कारोबार होगा। व्यापारियों ने ग्राहकों की पसंद के अनुसार आकर्षक ओर नए-नए डिजाइन लाए हैं। शनिवार से रविवार दो दिन तक पुष्य नक्षत्र है। सप्ताह के अंत में पुष्य नक्षत्र होने से बाजार में ग्राहक खरीदारी करने पहुंचेंगे।

वाहनों की गई बुकिंग

शहर के गाड़ियों के विभिन्न शोरुम में पुष्य नक्षत्र के लिए गाड़ियों की बुकिंग की गई है। कोई दो-पहिया तो कोई चार-पहिया खरीदना चाहता है। त्योहार में आटोमोबाइल सेक्टर में उछाल आया है। गाड़ियों में ग्राहको को लुभाने के लिए आफर दिए जा रहे है। साथ ही गिफ्ट भी दिए जा रहे है। गाड़ियों में नई लांच नहीं हुई, लेकिन कई गाड़ियों में कलर और फीचर्स आए है। जो ग्राहको को लुभा रहे हे। पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ मुहुर्त होता है, जिसमें खरीददारी करना शुभ माना है। वाहनों की जबर्दस्त मांग है। शो रूम खुलने के बाद से देर रात तक ग्राहक गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल करने के साथ बुकिंग करा रहे हैं।

अच्छा व्यापार होने की उम्मीद

पुष्य नक्षत्र पर सराफा व्यापारियों ने अच्छा व्यापार होने की उम्मीद जताई है। आभूषण व्यापारियों का कहना है, कि बहुत से ग्राहकों ने पुष्य नक्षत्र के लिए आभूषणों की बुकिंग पहले से करवा ली थी। लेकिन आभूषण शुभ मुहुर्त में भी घर ले जाते हे। इन दिनों हैवी लुक और लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही है। ग्राहक की पसंद के अनुसार ही ज्वेलरी डिजाइन कर रहे है। भले ही ग्राहक पुष्य नक्षत्र में आभूषण खरीदते है, लेकिन उन्हें पहले की बुकिंग से ही रेट दिया जाता है। पुष्य नक्षत्र के लिए आभूषण के दाम अचानक से बढ़ जाते है। लेकिन एडवांस बुकिंग वाले ग्राहको को पहले के ही दाम से वस्तुएं दी जाती है।

कुछ ना कुछ सोना तो जरूर खरीदते हैं

विजय नगर निवासी रुपाली पटेल ने कहा कि पुष्य नक्षत्र बहुत ही शुभ माना है। प्रत्येक वर्ष पुष्य नक्षत्र पर आभूषण जरुर खरीदते है। इसके लिए ज्वेलर्स के लिए यहां पहले से बुfकंग करा ली िाी। पुष्य नक्षत्र के दिन आभूषण के दाम बढ़ जाते है, इसलिए पहले ही बुकिंग करवा ली थी। कुछ ही दिनों में दीपोत्सव आने है, इसलिए इसकी तैयारियां पहले से ही कर ली है। पुष्य नक्षत्र में कुछ ना कुछ सोना तो जरुर खरीदते हैं।

खरीदनी है टू-व्हीलर

राइट टाउन निवासी मंजू पटेल ने कहा कि इस बार पुष्य नक्षत्र में टू-व्हीलर खरीदना है। बेटे को ईवी खरीदना था। इसलिए हमे इसकी बुकिंग पहले से ही करवा ली थी। पुष्य नक्षत्र मुुहुर्त को बहुत ही शुभ माना है। इस दिन ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदारी करते हैं। इसके लिए मुहुर्त भी निकलवाते हैं।

पुष्य नक्षत्र के दिन बाजार में जमकर भीड़ होती है। इस नक्षत्र में ग्राहकों का ज्यादा से ज्यादा रुझान आभूषणों की खरीददारी पर होता है। पुष्य नक्षत्र के लिए ग्राहकों के लिए नई-नई ज्वेलरी आइ्र है। शनिवार को पुष्य नक्षत्र के लिए ग्राहक अभी से पूछताछ करते है। कई ग्राहक शुभ मुहुर्त के लिए ज्वेलरी बुक करवाते है। और उसी मुहुर्त में ज्वेलरी उठाते है। सभी व्यापारियों ने पुष्य नक्षत्र की तैयारियां कर ली है।

राजा सराफ, अध्यक्ष सराफा व्यापारी संघ

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.