इंदौर। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को पितृ कारक माना गया है। कुंडली में सूर्य मजबूत हो तो करियर और बिजनेस में मनचाही सफलता मिलती है। वहीं, अगर कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो व्यक्ति को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए कुंडली में सूर्य का मजबूत रहना बहुत जरूरी है। पंडित हर्षित शर्मा के अनुसार, सूर्य देव हर 30 दिन में अपनी राशि बदलते हैं। इस समय सूर्य देव तुला राशि में हैं। कुछ समय पहले ही सूर्य ने अपना राशि परिवर्तन करके कन्या से तुला राशि में प्रवेश किया है।
अब सूर्य 17 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं। सूर्य देव दोपहर 01 बजकर 07 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। बता दें कि वृश्चिक राशि में 6 नवंबर को बुध भी वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके होंगे, ऐसे में दो ग्रहों का एक ही राशि में होना कुछ राशि वालों को जमकर लाभ देने वाला है। इन्हें हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
मेष राशि
सूर्य का ये गोचर मेष राशि वालों को भी काफी लाभ देने वाला है। हर कार्य में सफलता मिलेगी। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। नौकरी में प्रमोशन और सैलरी में बढ़ोतरी मिलने के प्रबल योग बनेंगे। विरोधी परास्त होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इन जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी।
सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य का गोचर सिंह राशि वालों को काफी शुभ फल देने वाला है। नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर प्राप्त होंगे। आपका व्यक्तित्व प्रभावी रहेगा। साहस पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। सभी से अच्छा व्यवहार करें। लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे। आय में वृद्धि होगी। आकस्मिक धन की प्राप्ति हो सकती है।
कुंभ राशि
सूर्य का राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों को धन लाभ कराने वाला है। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। आपके खास मित्र से आपको कोई बड़ा लाभ हो सकता है। विरोधी परास्त होंगे। जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। पिता का सहयोग प्राप्त होगा। रुके हुए सरकारी कार्य इस अवधि में आसानी से पूर्ण हो जाएंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि में सूर्य का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए अच्छे दिनों की शुरुआत लेकर आने वाला है। इन राशि वालों के जीवन में प्रेम और पैसों की बढ़ोतरी होगी। कोई नया काम या व्यापार शुरू कर सकते हैं। धन लाभ हो सकता है। जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.