शहडोल। अपर सत्र न्यायालय जयसिंहनगर के वर्ष 2012 के एक प्रकरण में नौ वर्ष से फरार स्थायी वारंटी राजूदास जाट पिता रतनदास जाट निवासी लुनावास थाना जंवर जिला जोधपुर (राजस्थान) को जयसिंहनगर पुलिस ने राजस्थान पुलिस से समन्वय स्थापित कर जोधपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी जयसिंहनगर की भूमिका रही है।
यातायात पुलिस ने 77 वाहनों पर से हूटर एवं नम्बर प्लेट हटाई
विधानसभा निर्वाचन 2023 की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। यातायात पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे अनाधिकृत हूटर और नियम विरुद्ध तरीके से लगी हुए नंबर प्लेट को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
नियम विरुद्ध नंबर प्लेट लगाने पर चालानी कार्यवाही
यातायात पुलिस के द्वारा 77 वाहनों पर कार्यवाही की गई और वाहनों पर लगे अनाधिकृत हूटर एवं नियम विरुद्ध तरीके से लगी नंबर प्लेट आदि को हटावाने के साथ ही चालानी कार्यवाही की गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.