Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
मंदिर में शिल्पा शेट्टी के फोटो खिंचवाने पर बवाल, सेवादार और एक अधिकारी को नोटिस बाढ़ प्रभावित किसानों के खाते में ₹101 करोड़ जारी… दिवाली पर CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात एनसीआर में मेथ लैब का भंडाफोड़, तिहाड़ जेल वार्डन, मैक्सिकन नागरिक सहित 5 गिरफ्तार दिल्ली में आयुष्मान से बेहतर फरिश्ता, बम से उड़ाने की धमकी पर केंद्र चुप क्यों… AAP का BJP पर हमला गाजीपुर: 65 साल के बुजुर्ग ने लगाई जीत की झड़ी, सेना के पूर्व कैप्टन ने जमाया 9 मेडल पर कब्जा हिजबुल्लाह का नया चीफ बना नईम कासिम, नसरल्लाह की लेगा जगह, दोनों कर चुके हैं साथ काम चमड़े के बैग पर ट्रोल हो रही थीं जया किशोरी, अब खुद दिया ये जवाब जेपीसी की बैठक में क्या हुआ था, जिसके बाद हुई झड़प…कल्याण बनर्जी ने बताई पूरी घटना यूपी उपचुनाव: साइलेंट प्लेयर की भूमिका में कांग्रेस, सपा के लिए सियासी नफा या फिर नुकसान राजस्थान: पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत, 20 से अधिक लोग घायल

इंडोनेशिया में पाम तेल वायदा एक्सचेंज शुरू, सोयाबीन तेल कमजोर

7

इंदौर। इंडोनेशिया में पाम तेल में वायदा कारोबार के लिए नए एक्सचेंज में कामकाज आरंभ हो गया है। यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इंडोनेशिया दुनिया में पाम तेल का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है और इस एक्सचेंज के माध्यम से वहां एक विश्वसनीय बेंचमार्क मूल्य नियत करने में सहायता मिलेगी।

इंडोनेशिया कमोडिटीज एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (आईसीडीएक्स) नामक इस एक्सचेंज में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) में पहला फिजिकल कारोबार शुरू हुआ। इसमें चार लॉट (25 टन का प्रत्येक लॉट) सीपीओ का वायदा अनुबंध 11,305 रुपियाह (0.7130 डॉलर) प्रति किलो की दर से किया गया। इसमें स्पॉट मूल्य का प्रचलन आरंभ हुआ है और शुरुआती दिन इसमें पाम तेल की 18 कंपनियों ने भाग लिया। पाम तेल एक्सचेंज के माध्यम से एक विश्वसनीय बेंचमार्क मूल्य के निर्माण हेतु इंडोनेशिया ने यह कदम उठाया है जो वैश्विक बाजार के लिए एक अच्छा रणनीतिक प्रयास है।

पाम तेल के दाम तय करने में अब तक मलेशिया वायदा का दबदबा है। इंडोनेशिया की यह पहल अब इसमें बदलाव ला सकती है। दरअसल, पाम तेल के दाम अन्य तमाम खाद्य तेलों के दामों पर प्रभाव डालते हैं। इस एक्सचेंज में क्रूड पाम तेल (सीपीओ) में वायदा अनुबंधों का प्रचलन शुरू होना अभी बाकी है, जबकि फिलहाल वहां फिजिकल ट्रांजेक्शन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक और खास बात यह है कि कंपनियों के लिए इस एक्सचेंज में कारोबार करना अनिवार्य नहीं बल्कि स्वैच्छिक है।

इधर, दशहरे की वजह से प्रदेश की कुछ मंडियों में अवकाश रहा, जिससे सोयाबीन की आवक बेहद कमजोर दर्ज की गई। इधर, सोया तेल में भी लेवाली कमजोर होने के कारण भाव में नरमी रही। सोया तेल इंदौर 10-15 रुपये घटकर 910, पाम तेल इंदौर 885-887 रुपये प्रति दस किलो रह गया। केएलसीई 85 अंक माइनस पर बंद हुई। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4300-4850, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1580-1590, मुंबई मूंगफली तेल 1550-1560, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 910, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 860-865, इंदौर पाम 885-887, मुंबई सोया रिफाइंड 915-918, मुंबई पाम तेल 815, राजकोट तेलिया 2500, गुजरात लूज 1550, कपास्या तेल इंदौर 850 रुपये।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1900, देवास 1900, उज्जैन 1900, खंडवा 1875 बुरहानपुर 1875, अकोला 2775 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.