Breaking News in Hindi
ब्रेकिंग
भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, कश्मीर तक कांपी धरती; रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता 99 साल पुराना संगठन, 150 से ज्यादा देशों में मौजूदगी…तब्लीगी जमात की ये बातें जानते हैं आप? करणी नहीं ये योगी सेना… आगरा में अखिलेश यादव बोले- सरकार से हो रही फंडिंग महाराष्ट्र की सियासत में जैन समुदाय का कितना प्रभाव? विधानसभा चुनाव में दिखा चुके हैं अपनी ताकत दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से 4 लोगों की मौत, CCTV में दिखा खौफनाक मंजर साध्वी प्राची ने की पुरुष आयोग की मांग, बोलीं- महिलाओं में आ रहे पश्चिम के संस्कार रूह अफजा का तो मैंने नाम ही नहीं लिया, मतलब वो जिहाद कर रहे हैं… वृंदावन में बोले बाबा रामदेव ‘ताबूत में आखिरी कील ठोकनी होगी…’ हिंसा पीड़ितों से मिलने मालदा पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस बीड में महिला वकील की पिटाई, ग्राम प्रधान ने लाठी-डंडों और पाइप से मारा; हो गई बेहोश राम मंदिर में जमीन के नीचे परिक्रमा, बनी 80 मीटर लंबी सुरंग; जानिए कैसे और क्यों है खास

हैवानियत: 8 बार ट्रैक्टर को आगे-पीछे कर शख्स को रौंदा, तमाशबीन बनाते रहे मौत का LIVE Video

26

राजस्थान के भरतपुर में एक शख्स को बेहद दर्दनाक मौत दी। एक बेरहम शख्स ने एक युवक को ट्रैक्टर से कुचलकर मार दिया। इतना ही नहीं बेरहम ने युवक को ट्रैक्टर से 8 बार कुचलकर मार डाला। इतना ही नहीं तमाशबीन बने लोग युवक को बचाने की बजाय उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजस्थान के भरतपुर में दो पक्षों के बीच विवादित जमीन को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक शख्स की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने हालांकि शख्स को बचाने की कोशिश की लेकिन ट्रैक्टर वाले के माता-पिता के सामने ही बेटे को ट्रैक्टर से 8 बार कुचल दिया। इस लड़ाई में 12 लोग भी घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गांव के दो पक्ष बहादुर सिंह गुर्जर और अतर सिंह गुर्जर के परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद काफी समय से चल रहा है। इतना ही नहींदोनों पक्षों की तरफ से बयाना थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और पुलिस ने दोनों ही पक्षों के करीब 22 लोगों को पाबंद किया गया था  लेकिन बुधवार को बहादुर सिंह गुर्जर पक्ष के लोग विवादित जमीन को ट्रैक्टर लेकर जोतने लगे जिसके बीच दूसरे पक्ष अतर सिंह गुर्जर के परिवार वहां आ पहुंचे और  विरोध करने लगे। इस बीच जब 45 वर्षीय निर्पाठ सिंह गुर्जर ट्रैक्टर को रोक कर विरोध करने की कोशिश कर रहा था तभी ट्रैक्टर चालक ने उसको कुचल दिया और 8 बार उसे ट्रैक्टर से कुचलता रहा।

खबर मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बयान लिया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। निर्पाठ सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपियों के खिलाफ उचित एक्शन लिया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.