Delhi Pollution: सर्दियों के आते ही देश की राजधानी की हवा जहरीली होनी शुरू हो जाती है। मौसम में बदलाव और बारिश होने के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण घूलना शुरू हो गया। 17 अक्टूबर को AQI संतोषजनक श्रेणी(89) में था जो 18 अक्टूबर को मध्यम श्रेणी में पहुंच गया। बुधवार की सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक में AQI 130 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। सूचकांक में AQI 130 दर्ज किया गया।
कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, इस सप्ताह में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। जिसमें 20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले 6 दिनों तक दिल्ली में बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है यानी प्रदूषण में सुधार होने के काम आसार हैं।
AQI को लेकर जानकारी
केंद्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 0-50 के बीच AQI को “अच्छा”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 400 से अधिक को “गंभीर” श्रेणी में माना जाता है।
आइआइटीएम पुणे के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हुई है। हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रतिघंटा रही। मालूम हो कि बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 130 था। यानी 24 घंटे में छह अंकों की गिरावट दर्ज की गई। एनसीआर के शहरों की बात करें तो फरीदाबाद का 138, गाजियाबाद का 119, ग्रेटर नोएडा का 166, गुरुग्राम का 144 जबकि नोएडा का 136 दर्ज किया गया। सभी जगह का एक्यूआइ ”मध्यम” श्रेणी में ही रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.